केजरी ने अब गडकरी व सिब्बल से मांगी माफी; 14 केस और बाकी हैं

0
378

नई दिल्ली: अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगकर विवादों में घिरे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को तीन और लाेगों से माफी मांगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल और उनके बेटे से लिखित में माफी मांग ली। इसके बाद सभी पक्षों ने पटियाला हाउस कोर्ट में केस वापस लेने की अर्जी लगा दी, जिसे एडिशनल मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने मंजूर कर लिया।

कोर्ट ने तारीफ करते हुए कहा, ‘अच्छी बात है कि मुख्यमंत्री के पद पर होने के बावजूद केजरीवाल ने व्यापक दृष्टिकोण अपनाया और आगे बढ़कर माफी मांगी। इससे कोर्ट का कीमती समय बचा। यह अन्य लोगों के लिए उदाहरण है।’ केजरीवाल चार दिन में चार लोगों से माफी मांग चुके हैं। उन पर कुल 33 केस हैं। इनमें 14 मानहानि के हैं।

केजरीवाल पर मानहानि के ये केस बाकी
-अरविंद केजरीवाल पर कुल 33 मुकदमे दर्ज हैं, इनमें से 14 मानहानि के हैं। ये केस असम, बेंगलुरू, दिल्ली व अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार में दिए बयानों को लेकर हैं। गडकरी, सिब्बल और विधुड़ी के मामलों में उन्हें पेशी से छूट मिली है।
-वित्त मंत्री अरुण जेटली का 100 करोड़ की मानहानि का केस है।
-दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश विधूड़ी ने भी केस किया है। केजरीवाल ने कहा था कि उन पर आपराधिक मामला लंबित है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।
-पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के राजनीतिक सचिव पवन खेड़ा ने भी मानहानि केस किया है। केजरीवाल पर अपशब्द कहने का आरोप है।
-वकील सुरेंद्र शर्मा ने 2013 में केस किया। आरोप है कि विधानसभा चुनाव में टिकट देने का वादा किया था, लेकिन बाद में मुकर गए।
-दो पुलिसकर्मियों ने अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए केस किया है।
-डीडीसीए के उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने भी केस किया है। केजरीवाल पर डीडीसीए के बारे में गलत बयान देने के आरोप हैं।

ये कहा था केजरीवाल ने
-सिब्बल और उनके बेटे पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप
-केजरीवाल ने 2013 में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री सिब्बल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उनके बेटे अमित वोडाफोन के वकील थे। इसे केजरीवाल ने हितों का टकराव बताया था।
-गडकरी को भ्रष्ट बताया था
-2014 में चुनावी रैली के दौरान नितित गडकरी को पूरी तरह भ्रष्ट बताया था।

उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया ने दिए संकेत- अभी तो और माफी मांगेंगे
उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल की ओर से अभी और माफीनामे आने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम उनसे माफी मांगेंगे, जिन्हें दुख पहुंचाया है। हम जनता की सेवा करने के लिए हैं। हमारे पास इतना समय नहीं कि ऐसे मामलों के लिए कोर्ट जाएं।’

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें