नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भारत को दुनिया नंबर-1 देश बनाने के मिशन के तहत एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया। केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर इस नंबर के बारें में बताया, उन्होंने लोगों से इस मिशन से जुड़ने की अपील की है।
उन्होंने कहा, इस मिशन से जुड़ने के लिए 9510001000 पर मिस कॉल करें। हमें देश के 130 करोड़ लोगों को जोड़ना है। अरविंद केजरीवाल ने ट्विवर पर वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘दुनिया के सबसे शक्तिशाली और अमीर देश अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में पहले पेज पर दिल्ली के एजुकेशन मॉडल पर खबर छपी है। जिसमें लिखा गया है दिल्ली में शिक्षा क्रांति हो रही है। बच्चे प्राइवेट स्कूल से निकलकर गवर्नमेंट स्कूल में जा रहे हैं। बच्चे शानदार करिअर बनाकर गरीबी दूर कर रहे हैं।’
केजरीवाल ने कहा, ‘न्यूयॉर्क टाइम्स के पहले पेज पर आने के लिए दुनिया के पीएम और प्रेसीडेंट बेचैन रहते हैं, वहां मनीष सिसोदिया की फोटो छपी है. एक तरह से मनीष सिसोदिया को दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षामंत्री बताया गया है। सालों बाद भारत की पॉजिटिव स्टोरी छपी। कोरोना से सबसे ज्यादा मौत की स्टोरी तो छपी थी।’
उन्होंने कहा, ‘आज मनीष सिसोदिया को दुनिया का बेस्ट एजुकेशन मिनिस्टर घोषित किया गया है लेकिन उनके घर सीबीआई रेड मारने पहुंच गई है। सीबीआई को ऊपर से आदेश हैं इन्हें तंग करो। पहले भी कई रेड कर चुके, कुछ नहीं मिला। अभी भी कुछ नहीं मिलेगा। अड़चनें आएंगी लेकिन काम नहीं रुकेगा।’
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ब्रह्मांड की शक्तियां हमारे साथ हैं। परसो ही हमने ऐलान किया था कि 130 करोड़ भारतीयों को मिलकर भारत को नंबर 1 बनाना है और न्यूयॉर्क टाइम्स में यह खबर छप गई। सपना साकार होने की शुरुआत है। समय लगेगा, मेहनत लगेगी, करेंगे। इन पार्टियों नेताओं के भरोसे नहीं छोड़ सकते।
आपके लिए आज मैं एक बहुत अच्छी ख़बर लेकर आया हूँ। सभी भारतवासियों को बधाई। https://t.co/TzDfyaXVuz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2022
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं