अरूट जी महाराज की जयंती- निकाली भव्य शोभायात्रा

0
415

हनुमानगढ़। टाऊन श्री अरोड़वंश सभा टाऊन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री अरूट जी महाराज कि जयंती अरोड़वंश सभा ( रजि.) द्वारा बड़ी धूमधाम व श्रद्वा से मनाई गई । श्री अरोड़वंश सभा द्वारा संचालित शिव मन्दिर में प्रात 7ः15 पुजा अर्चना कि गई पंडित विलायती राम ने विधि विधान से पुजा करवाई व हवनयज्ञ कर आहुति डाली व आरती कि गई । तदउपरान्त नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को मुख्य चुनाव अधिकारी एड.मोहन लाल मुंजाल ने ईश्वर के नाम शपथ ग्रहण करवाई । जिसमें अध्यक्ष पद पर अतुल धीगड़ा,उपाध्यक्ष हरवीन्द्र सिंह हन्नी नागपाल,सचिव रमेश काठपाल,सहसचिव राकेश नागपाल,कोषाध्यक्ष सतीष छाबड़ा,प्रचार मंत्री सुरेन्द्र काठपाल काका व युवा अरोड़वंश के अध्यक्ष उमेश कुमार वाट्स ने लि । 9ः15 बजे महाराजा श्री अरूट जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती बनाई व श्री अरूट जी महाराज के जयकारो से हाल गूंजायेमान हो गया। 10 बजे श्री अरोड़वंश धर्मशाला से श्री अरूट जी महाराज की शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें रथ पर महाराजा अरूट जी के चित्र को रख कर बैडबाजो की अगुवाई में शहर के मुख्य बाजार से शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें शहर के सभी अरोड़वंश भाई उपस्थित रहे । इस के साथ साथ आज अरोड़वंश के अहवान पर 12 बजे तक सभी अरोड़वंशी भाईयों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर एकता का परिचय दिया । शोभा यात्रा श्री अरोड़वंश धर्मशाला से रवाना होकर लाला जी चौक,गुड़ मडी,पुराना बाजार,हिसारीया पार्क,पुरानी नगर पालिका,इन्द्रा चौक,सुभाष चौक,नई मंडी,बैक ऑफ बड़ौदा से होकर अपना घर वृद्वआश्रम से होकर अरोड़वंश धर्मशाला में समपन हुई, इस दौरान बाजार स्वागत द्वारो से भरा पड़ा था, स्वागत द्वार लगाने की होड़ लगी रही व जगह जगह पुष्प वर्षा व ठण्डे शर्बत,कोल्डड्रिक पीलाकर आईसक्रमि खिलाकर शोभायात्रा का स्वागत किया । शोभायात्रा के समापन पर विशाल लंगर का आयोजन धर्मशाला में किया गया जिसमें शहर के सभी अरोड़वंशी भाईयों ने लंगर गहण किया । इस मौके पर चिमल लाल वाटस,ओम प्रकाश धीगड़ा,कश्मीरी लााल छाबड़ा,केवल बतरा, राजपाल नागपाल,अनिल धुड़िया, सतीष कटारीया, भूवनेश ग्रोवर,सुभाष चन्द्र जुनेजा,रामदर्शन सेतिया,ओम जुनेजा, पूर्ण चन्द चावला,रमेश छाबड़ा, राज कुमार छाबड़ा,जगदीश चुघ,श्याम लाल मंगवाना,भुवनेश कटारीया,पृथ्वीराज छाबड़ा,कृष्ण बाधला, अश्वनी ग्रोवर, नवीन मिढ़ा,बलदेव अरोड़ा,पवन वाटस,सन्दीप नागपाल,अकित वाटस,सन्दीप छाबड़ा,अजय मिढ़ा,विरेन्द्र चावला,अजय सुखीजा,बन्टी थरेजा,मनोज विनोचा, राजेश कथूरिया, अशोक जुनेजा,राज बजाज,महैन्द्र छाबड़ा,रजत कोचर, सन्नी छाबड़ा,बन्टी मिढ़ा,राहुल बाघला,सुशील चावला,पुरूषोतम आहुजा,दीपक कटारीया,साहिल मिढ़ा,जतीन नागपाल, आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।