भगोड़े माल्या पर महाभारत, जेटली के खिलाफ पेश किए राहुल गांधी ने सबूत

0
468

नई दिल्ली: लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में प्रत्यर्पण मामले में सुनवाई से पहले बुधवार को भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक सनसनीखेज दावा कर देश की राजनीति में हलचल मचा दी। सुनवाई के लिए पहुंचे माल्या ने कोर्ट के बाहर पत्रकारों से कहा कि भारत छोड़ने से पहले सैटलमेंट ऑफर लेकर वह वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिला था। वहीं जेटली ने माल्या के दावे को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है। उन्होंने कहा कि संसद के गलियारे में माल्या उनके साथ हो लिए थे इस दौरान कोई बात नहीं हुईं। इसके बाद माल्या का बयान आता है जिसमें कहा गया कि इस मुद्दे पर विवाद उचित नहीं है।यह कोई औपचारिक मुलाकात नहीं थी।

इस बयान के बाद विपक्ष ने सोशल मीडिया और मीडिया चैनलों के माध्यम से राजनीति शुरू कर दी है। गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद मीडिया के सामने आए और दावा किया कि संसद में जेटली और माल्या की मुलाकात काफी अंतरंग थी, जिसे पीएल पुनिया ने देखा था। राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जेटली ब्लॉग लिखते रहते हैं, लेकिन कभी विजय माल्या से मिलने के बारे में देश को नहीं बताया। राहुल ने जेटली से इस्तीफा मांगा है। राहुल ने आगे कहा, आज हम पीएल पुनिया के माध्यम से जनता के सामने सबूत लाए है,जिन्होंने संसद में माल्या और जेटली की मुलाकात देखी थी और यह कोई छोटी मुलाकात नहीं थी।

मीडिया में क्या बोले कांग्रेस नेता पीएल पुनिया-
“2016 बजट सत्र की बात है। पहली मार्च 2016 को मैं संसद भवन के सेंट्रल हॉल में था। तभी मैंने देखा कि जेटली जी और माल्या बात कर रहे हैं। खड़े होकर कोने में बात कर रहे हैं। बहुत अंतरंग बात कर रहे हैं। 5-7 मिनट के बाद सेंट्रल हॉल की बेंच में भी बैठकर बात करते रहे। माल्या उस सत्र में केवल 1 मार्च को आए थे और जेटली से मिलने के लिए आए थे। मेरी चुनौती है वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। सीसीटीवी फुटेज से पता लग जाएगा या तो वह राजनीति छोड़ दें, या तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।”

पुनिया ने आगे कहा कि 3 तारीख को जब मीडिया में माल्या के विदेश भागने की खबर छपी तो मेरा रिएक्शन यही था कि 2 दिन पहले तो वह अरुण जेटली से मिले थे। कांग्रेस के नेता ने कहा, ‘कई बार मैंने उस मुलाकात का जिक्र भी किया था। जेटली ढाई साल तक इस पर रहस्य बनाए रहे, संसद में कई बार डिबेट हुई पर उन्होंने कभी भी जिक्र नहीं किया कि वह माल्या से मिले थे।’ उन्होंने कहा कि यह मुलाकात छोटी नहीं बड़ी थी।

राहुल बोले- जेटली इस्तीफा दें, पीएम निष्पक्ष जांच कराएं
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत स्वतंत्र जांच के आदेश देने चाहिए। जांच जारी रहने तक जेटली को वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। ये ही नहीं राहुल ने सवालों के तीर छोड़ते हुए ये भी बोले कि- वित्त मंत्री अपराधी से बात करते हैं लेकिन वित्त मंत्री ने न सीबीआई को बताया, न ईडी को और न पुलिस को। इतना ही नहीं, माल्या के लिए जो अरेस्ट नोटिस था उसे इन्फर्मेशन नोटिस में किसने बदला? जेटली को बताना चाहिए कि उन्होंने अपने से यह फैसला किया या ऊपर से ऐसा करने के लिए उन्हें आदेश मिला था।

माल्या को कभी अपाॅइंटमेंट नहीं दिया, सांसद की हैसियत का दुरुपयोग कर मिले 
मुझसे मिलने संबंधी माल्या का बयान तथ्यात्मक रूप से गलत है। 2014 से अब तक मैंने माल्या को कभी कोई अपॉइंटमेंट नहीं दिया। ऐसे में मुझसे मिलने का सवाल ही नहीं उठता। वह राज्यसभा सदस्य थे। ऐसे ही एक अवसर का उन्होंने दुरुपयोग किया। मैं सदन से निकलकर अपने कमरे में जा रहा था। इसी दौरान वह साथ हो लिए। चलते-चलते कहा कि मैं सैटलमेंट की पेशकश कर रहा हूं। उनकी पहले की झूठी पेशकशों का मुझे पता था। उन्हें बात आगे बढ़ाने से रोकते हुए मैंने शिष्टता से कहा कि मेरे साथ बात का कोई मतलब नहीं है। यह पेशकश बैंकों के समक्ष करें। इस एक वाक्य की बातचीत के अलावा मैंने कभी उन्हें अपॉइंटमेंट नहीं दिया।’
– अरुण जेटली, फेसबुक ब्लॉग पर

जेल का वीडियो देख माल्या बोला- इम्प्रैस हुआ 
लंदन स्थित कोर्ट में सुनवाई के दौरान भारतीय अफसरों ने मुंबई की आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 का वीडियो सौंपा। प्रत्यर्पण हुआ तो माल्या को यहीं रखा जाएगा। बैरक के बारे में पूछने पर माल्या ने कहा- यह काफी इम्प्रैसिव है। प्रत्यर्पण से बचने के लिए माल्या ने दलील दी थी कि भारत की जेलों की हालत बेहद खराब है। इसीलिए बैरक का वीडियो दिखाया गया।

जय माल्या के एक बयान के बाद राजनीति काफी तेज हो गई है। फिलहाल भाजपा की तरफ से राहुल गांधी के सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया गया है। बता दें, 62 साल के माल्या पर भारत में बैंकों के साथ करीब नौ हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं