अभिरुचि शिविर शुरू

0
123

संवाददाता शाहपुरा – शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालयए कोठार मोहल्ला, शाहपुरा में आज अभिरूचि शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत स्थानीय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके की गई। शिविर में सीखने वालों की संख्या 80 रही। शिविर में सिखाये जाने वाले कौशलों में मेहन्दीए ब्यूटीशियनए डांस (जूनियर व सीनियर) हैंडीक्राफ्ट एवं ढ़ोलक रखे गये। मेहन्दी में पायल कसेरा ने लाइनें और फ्लॉवर पैटर्न सिखाया। ब्यूटीशियन में चाहत मतलानी ने हैंड वैक्स आईब्रो धागा चलाना सीखाया। डांस सीनियर वर्ग में पवन धाकड़ एवं जूनियर वर्ग में साक्षी पारीक ने वार्मअप एवं डांस के स्टेप सिखाये। ढ़ोलक वादन में सुमन मिश्रा ने सामान्य जानकारी दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।