गोशाला में वृंदावन से आए कलाकारों ने कान्हा के भजनों के संग बिखेरे खुशीयों के रंग

20

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित श्री गोविंद धाम गौशाला में शुक्रवार को होली महोत्सव मनाया गया। गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में पिछले हर वर्ष के रिकॉर्ड तोड़ते हुए जमकर लोगों ने भाग लिया। महोत्सव में वृंदावन से आए कलाकारों ने कान्हा के भजनों पर नृत्य किया।
इस दौरान शहर के लोगों ने फूल व गुलाल से होली खेलकर एक दूसरे को बधाई दी। सर्वप्रथम गोशाला के राधा-कृष्ण मंदिर में माथा टेका। इसके बाद गुलाल व फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में बच्चों ने भी उत्साह से भाग लिया, श्रद्धालुओं के लिए कड़ी-चावल, लस्सी, कुल्फी, कॉटन कैंडी व चाय की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में पार्किंग की व्यवस्था सृदृढ़ बनी रही, और शांतीपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाया। उक्त आयोजन में पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा। इस मौके पर रोहित अग्रवाल, वीरेन्द्र गोयल बब्बी भट्टेवाला, लवली चावला, मनीष बत्तरा, सौरभ जिन्दल, जैकी अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, बीरबल जिन्दल, गोपाल जिन्दल, महावीर जांगिड़, विजय जांगिड़, रामकुमार, सुलतान सहू सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।