Home भारत पांच दिवसीय फूलडोल मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां जारी

पांच दिवसीय फूलडोल मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां जारी

0
224

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय श्री राम स्नेही संप्रदाय का वार्षिक फूलडोल महोत्सव 14 मार्च से 7 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य समारोह 14 मार्च से 22 मार्च के मध्य आयोजित किया जाएगा। संप्रदाय के आचार्य रामदयाल महाराज ने दैनिक पंचदूत को जानकारी देते हुए बताया कि 14 मार्च से ही फूलडोल महोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा सुबह 10:30 बजे नया बाज़ार स्थित राम मेडिया से श्री वाणी जी व थाल का जुलूस निकलेगा। गाजों बाजों के साथ श्री रामनिवास धाम पहुंचेगा और इसी दिन से देश भर से संतों का शाहपुरा आना प्रारंभ हो जाएगा।17 मार्च को रात्रि में 8 बजे से संप्रदाय की परंपरा के अनुसार जागरण होगा। 18 मार्च से 22 मार्च तक प्रतिदिन प्रातः 5 से 7 बजे तक कंबल जी के दर्शन तथा बारहदरी में राम ध्वनि होगी। प्रातः 9 से 12 बजे तक श्री वाणी जी का पाठ तथा श्री रामनिवास धाम स्थित बारहदरी में प्रवचन आयोजित होंगे। 10 बजे से शोभायात्रा के साथ श्री वाणी जी के थाल का जुलूस निकलेगा। दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक श्री रामनिवास धाम स्थित बारहदरी में प्रवचन होंगे, रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक रामकोठी पांडाल में प्रवचन होंगे। 22 मार्च को दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में आचार्य श्री द्वारा आगामी चातुर्मास की घोषणा की जाएगी। 7 अप्रैल को प्रातः 10 बजे थाल के जुलूस के साथ राममेंडिया पहुंचेंगे और फूलडोल महोत्सव का समापन होगा। श्री रामनिवास धाम में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जा रही है। प्रवचन हेतु विशाल पांडाल का भी तैयार कराया जा रहा है। वही पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा भी 5 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां को लेकर विभिन्न कमेटियां बनाई जा रही है। मेला स्थल तथा सदर बाजार में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जा रही है। भीलवाड़ा रोड के दोनों तरफ दुकानें आवंटित की जाएगी। मनोरंजन के साधन डॉलर, चकरी, झूले आदि का स्थान माणाघाट की पाल पर निर्धारित किया गया है। खाने पीने की स्टॉल मानसिंहका भवन में लगाई जाएगी।सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कवि सम्मेलन का आयोजन बोर्डिंग हाउस में किया जाएगा।वही पालिका द्वारा पांच दिवसीय मेले के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिनमें मूंछ प्रतियोगिता, अलगोजा वादन प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता आदि का आयोजन होगा।विजेताओं को नगद पारितोषिक तथा प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। पालिका द्वारा संपूर्ण बाजार में आकर्षक विद्युत सजावट की जा रही है। बोर्डिंग हाउस में कवि सम्मेलन तथा भजन संध्या का आयोजन होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।