ढीकोला गांव के आर्टिस्ट शिव माली ने फेमस भजन गायक भगवत सुथार का नाथद्वारा जाकर किया सम्मान

0
4244

संवाददाता भीलवाड़ा। जाने माने आर्टिस्ट शिव भेरूलाल माली ने पुरे राजस्थान के फेमस भजन गायक भगवत सुथार के यहाँ जाने का मोका मिला , शिव माली भगवत सुथार के बहुत बड़े फेन हे , शिव उनके भजनो को बहुत पसंद करते हे , भगवत राजस्थानी भजन गायक हे , सोसल मिडिया के जरिये यूट्यूब पर उनके स्टेज प्रोग्राम भजन की वीडियो देखते रहते हे शिव अकेले ही नही पूरा राजस्थान एवम् सोशल मिडिया के जितने भी फेन हे सब उनके भजन को सुनते हे , लाखो , करोड़ो लोग देखते हे जब उनकी भजन की वीडियो यूट्यूब चैनल पर डलती हे ,शिव भगवत जी से मिलने का बहुत प्रयास करते रहते थे प्रयास करते करते और वो दिन आगया , जब शिव इंदौर थे तब भगवत सुथार जी के मोबाइल नम्बर प्राप्त हुए , शिव ने फ़ोन किया भगवत जी से बात हुई शिव बहुत प्रसन्न हुए और शिव माली को मिलने का मोका मिल ही गया , शिव इंदौर से अपनी जन्मभूमि ढिकोला आगये और भगवत से मिलने की तैयारी में जुट गए 5 दिन में उन्होंने 2 फ़ीट चौड़ाई , 3 फ़ीट लंबाई की सीट पर पेंसिल से स्केच चित्र बनाया और साथ में वीडियो भी बनाई , शिव ने ढीकोला गांव के मित्रो से बात की और उन्हें बताया और वो मान गये और शिव के साथ ( नाथद्वारा ) जाने को तैयार हो गए, भगवत का गांव ( नाथद्वारा ) के पास कोसिवाडा के रहने वाले हे , शिव और उनके मित्र नाथद्वारा { गणेश टेकरी ) पर पहुचे और भगवत से वहा मुलाकात हुई , फिर हाथ मिलाकर , पुष्पहार पहनाकर , और शिव माली ने भगवत सुथार के लिए पेंसिल स्केच ( चित्र ) बनाया था ,वो उन्हें देकर सप्रेम भेट की, भगवत को उनका स्केच चित्र बहुत पसंद आया ,एक कलाकार ने एक कलाकार का सम्मान किया , शिव ने पूरा सम्मान करते हुए का वीडियो उनके सोसल मिडिया अकाउंट फेसबुक , व्हाट्सऐप , इंस्टाग्राम , यूट्यूब पर अपलोड करेंगे सोसल मिडिया के माध्यम से ताकि सबको सम्मान वाला वीडियो दिखे ,शिव का एक ही मकसद हे जहा भी जायेंगे अपने नाम के साथ ढीकोला गांव का नाम भी रोशन करेंगे , शिव का फेवरेट भजन ( ‘ थारो खूब सजो दरबार मारा बालाजी सरकार ‘ ) ये बालाजी का बहुत बेस्ट भजन हे इस भजन को भगवत सुथार और नरेश प्रजापत ने मिलकर गाया हे , शिव की मिलने की इच्छा भी पूरी हो गयी, शिव ने सपनो में भी नही सोचा था की इतने बड़े कलाकार से वो मिल पाएंगे , भगवत सुथार बहुत मिलनसार व्यक्ति हे , भगवत जी 10 सालो से भजन गा रहे हे , ढीकोला गांव से शिव के मित्र सुरेश भाट ,राहुल तिवारी , बनवारी वैष्णव , सूरज माली , किशन तेली , ने मिलकर सम्मान किया ll

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।