मुलायम सिंह यादव का अखिलेश पर हमला, राहुल का साथ ना होता तो UP हमारी होती

0
379

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सपा की हार के बाद मुलायम सिंह का बयान सामने आया है उन्होंने इस हार कारण गठबंधन को बताया। मुलायम ने कहा अगर राहुल का साथ ना होता तो यूपी हमारी होती। दरअसल, इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘गठबंधन नहीं होता तो समाजवादी की सरकार बनती।’ इतना ही नहीं मुलायम सिंह यादव ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी गठबंधन का समर्थन नहीं किया था।

मुलायम ने कहा, ‘जो कोई भी कह रहा है कि मैंने गठबंधन को सपोर्ट किया था वह झूठ बोल रहा है, मैं सबके सामने गठबंधन पर अपना विरोध जताया था, कांग्रेस को यहां कोई पसंद नहीं करता, उसकी क्या जरूरत थी जबकि 2012 में पूर्ण बहुमत के साथ हम लोग सरकार में आए थे।’

मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘मेरे निकट के सारे जीत गए।’ यह बोलकर वह अपने भाई शिवपाल यादव का जिक्र करना चाहते थे जो कि जसवंत नगर सीट से जीत गए। मुलायम सिंह यादव ने यह भी कहा कि गठबंधन की अपने अहंकार की वजह से हार हुई है। मुलायम ने कहा, ‘अगर आप लोग किसी ठेलेवाले से बात करेंगे तो वह कहेगा कि उसने हर बार सपा को वोट दिया है लेकिन इस बार वह सपा को नहीं देना चाहता क्योंकि नेताजी का अपमान हुआ है।’

मुलायम सिंह यादव इस बात का जिक्र कर प्रधानमंत्री के उस बयान का समर्थन करते नजर आए जिसमें पीएम मोदी ने अखिलेश ने लिए कहा था, ‘जो लड़का अपने बाप का ना हुआ हो आपका क्या होगा?’ मुलायम सिंह यादव ने आगे कहा, ‘यह बीजेपी की बड़ी जीत है, मुझे पहले ही दिख गया था कि भाजपा आ रही है, बसपा ने अपना वोट शेयर सुधारा है लेकिन उसकी पकड़ कमजोर हुई है, विचित्र जीत है और हार भी।’

इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)