बलात्कारी बाबा राम रहीम को भगाने की साजिश का बड़ा खुलासा

0
452

हरियाणा: बलात्कारी बाबा राम रहीम इन दिनों 20 साल की सजा जेल में काट रहे हैं और आए दिन इस केस में कई खुलासे हो रहे हैं। अब तो बाबा की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत में पुलिस के हाथ लग चुकी है। अब खबर आई है कि बाबा को भगाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने तीन प्लान बनाए थे।

एक अंग्रेजी वेबसाइड के अनुसार, डेरे के समर्थक चंडीगढ़ पुलिस के हवलदार लाल चंद के पास दो बड़ी जिम्मेदारियां थीं। पहले तो उसे पुलिस के वायरलेस में सेंध लगाकर डेरे के वायरलेस सेट्स के साथ ट्यून करना था, ताकि वे लोग पुलिस के मैसेज सुन सकें। दूसरा उसे अपने परिचय पत्र और खुफिया सूत्रों का इस्तेमाल करके राम रहीम को पुलिस हिरासत से मुक्त कराना था।

रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि लाल चंद ने गुरमीत राम रहीम के कमांडोज के वायरलेस सेट्स हरियाणा पुलिस की वायरलेस फ्रिक्वेंसी से ट्यून किया था। इसके बाद डेरे के कमांडोज एक गाड़ी में बैठकर कथित रूप से हरियाणा पुलिस के तीन वायरलेस स्टेशनों के वायरलेस मैसेज सुन रहे थे। पंचकूला कोर्ट ने जांच के दौरान डेरे के गुंडों के पास से एक वायरलेस सेट भी बरामद किया है। यह भी बताया जा रहा है कि डेरा समर्थकों ने पंचकूला में एक कंट्रोल रूम भी बनाया था।

ये थे बाबा रहीम के तीन प्लान-
प्लान 1- लाल चंद और गुरमीत रहीम सिंह कोर्ट से बाहर निकलते ही डेरा सच्चा सौदा की बुलेट प्रूफ कार में बैठेंगे। गुरमीत राम रहीम सिंह जैसे ही सीबीआई कोर्ट से बाहर आया, वैसे ही कमांडोज और लाल चंद उसे बुलेट प्रूफ कार की तरफ ले जाने लगे। लेकिन हरियाणा पुलिस ने राम रहीम को डेरा की कार में नहीं जाने दिया। लेकिन ये प्लान फेल हो गया।

प्लान 2- जब बाबा का प्लान 1 फुस हो गया तो बाबा की टीम ने प्लान 2 की तैयारी की जो इस तरह थी। राम रहीम के कमांडोज को निर्देश दिए कि वे पुलिस की उस कार में बैठ जाएं, जिसमें राम रहीम को कोर्ट से बाहर ले जाया जा रहा है। लेकिन पुलिस ने कमांडोज को उस कार में भी सवार नहीं होने दिया, जिसके बाद उनका दूसरा प्लान भी फेल हो गया।

प्लान 3-  यह राम रहीम को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने की आखिरी कोशिश थी। राम रहीम को पुलिस की जिस कार में वेस्टर्न कमांड ले जाया जा रहा था, उसका पीछा उन्होंने बुलेट प्रूफ कार से किया। उनका प्लान था कि कहीं मौका पाकर बंदूक की नौक पर राम रहीम को छुड़वा लिया जाएगा। लेकिन इस प्लान में कामबाय नहीं हो पाए।

ये भी पढ़ें: 

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)