संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के कुंड गेट दरवाजे पर कयूम साइकिल स्टोर की दुकान पर अवैध रूप से गांजा बेच रहे सफी मोहम्मद को गिरफ्तार किया जानकारी के अनुसार पुलिस निरीक्षक घनश्याम सिंह देवड़ा ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर सफी मोहम्मद पिता अब्दुल कयूम निवासी बद्री का चौक शाहपुरा अपनी दुकान कयूम साइकिल स्टोर कुंड गेट दरवाजे के पास पर अवैध गांजा बेच रहा है जिस पर उसकी उक्त दुकान पर दबिश दी जाकर 1 कट्टे में भरा हुआ 1 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया तथा उक्त अभियुक्त सफी मोहम्मद को गिरफ्तार किया,
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती चंचल मिश्रा एवं पुलिस उप अधीक्षक करण सिंह के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शाहपुरा थाने से थानाधिकारी घनश्याम सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल राधेश्याम, बनवारी लाल, देवेंद्र मीणा, आसाराम एवं चालक फुल मोहम्मद की टीम गठित की और गश्त के दौरान शुक्रवार सांय मुखबीर सूचना मिली कि अभियुक्त द्वारा उक्त गांजा अलग-अलग पुड़िया बनाकर लोगों को बेचना बताया अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश फुलिया कला थाना अधिकारी ओमप्रकाश के जिम्मे सौंपी आज शनिवार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया एवं पीसी रिमांड प्राप्त किया गया पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।