आवारा पशुओं के लिए हरे चारे कि व्यवस्था

0
264

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद कोरोना महामारी की दूसरी लहर दिनोंदिन कोरोना संक्रमित के केस बढ़ते जा रहे हैं इस को मद्देनजर रखते हुए उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा के निर्देशन में चिकित्सकों के परामर्श पर कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया उनके लिए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजपाल सिंह की मौजूदगी में कोशिश रोगियों के लिए तैयार आवश्यक दिशा निर्देश पुस्तक का अनावरण किया गया अधिशासी अधिकारी सिंह ने बताया कि दिशा निर्देश पुस्तिका में व समस्त दिशा निर्देश बताए गए हैं जिनका उपयोग करते हुए होम आइसोलेट मरीज घर पर रहकर ठीक होकर इस महामारी से जंग को जीता जा सकता है सकता है पालिका कर्मचारी वीरेंद्र ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन पालिका क्षेत्र में कोरोना से संबंधित जागरूकता पेंपलेट वितरण किए जा रहे हैं जिससे की आम जनता को इस महामारी सहित जागरूक किया जा सके इस महामारी के समय पालिका प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था की गई है जो सुबह शाम को पालिका की गाड़ी से चला वितरण किया जा रहा है इस मौके पर तहसीलदार बेनी प्रसाद सीआई महेंद्र सिंह शेखावत व पालिका कर्मचारी ओम प्रकाश कामड़ शंभू सिंह सफाई निरीक्षक सुनील जमादार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।