गोवंश के लिए गांव कोहला फार्म में पीने के पानी की व्यवस्था की

0
91

हनुमानगढ़। भाजपा नगरमंडल हनुमानगढ़ टाउन द्वारा मंगलवार को निर्जला एकादशी के उपलक्ष में निराश्रित असहाय गोवंश के लिए गांव कोहला फार्म में पीने के पानी की व्यवस्था की। भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक व नगर मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से फार्म में टैंकर से पानी छोड़कर उक्त कार्य की शुरूवात की। इसके पश्चात निराश्रित गौवंश को हारा डालकर उनका आशीर्वाद लिया। मण्डल अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया निर्जला एकादशी पर सभी लोग आमजन को ठंडा मीठा पानी पिलाते हैं लेकिन असहाय निराश्रित पशुधन की और कोई ध्यान नहीं देता। इसी उद्देश्य से प्रदेश के यशस्वी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के सभी भाजपा मंडलो, मोर्चाे को निर्देशन पर असहाय, बेसहारा पशु पक्षियों के संरक्षण के निर्देश दिये और उसी के मद्देनजर आज निर्जला एकादशी के अवसर पर कोहला फॉर्म में नगरमण्डल हनुमानगढ़ टाउन द्वारा असहाय गोवंश के लिए बड़े-बड़े गड्डे खुदवाकर उनमें टैंकरों द्वारा पानी डलवाया गया। भाजपा नगर मंडल द्वारा 11 टैंकरो से पानी डलवाया गया ताकि इस भीष्म गर्मी में असहाय, बेजुबान गोवंश को पानी के लिए इधर उधर न भटना पड़े व साथ ही बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये गये है तो उन्हे भी पानी उपलब्ध हो सके। इस मौके पर भाजपा नगरमंडल के उपाध्यक्ष राजपाल सोनी, अशोक जुनेजा, महामंत्री गजेंद्र सिंह राठौड़ राम कुक्कड़, पार्षद सुनील ढाका, नगर मंत्री दीपेन्द्र सिंह शेखावत, अमीचंद सारस्वा, महेश लकेसर, हैरी सारस्वा, संदीप विर्क, विजय सिडाना व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।