हनुमानगढ़।जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु सोमवार जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में ट्रायल प्रतियोगिया का आयोजन किया गया।ट्रायल प्रतियोगिता में जिले भर से लगभ 400 खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए अपने दम खम का प्रदर्शन किया। ट्रायल प्रतियोगता का आगाज 110 मीटर दौड़ प्रतियोगिता से हुआ,अर्जुन अवार्डी पुशपेन्द्र झाझड़िया,संदीप मान जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सुधीर गोदारा, जिला खेलकूद अधिकारी सीताराम प्रजापत, चेयरमेन नंदलाल वर्मा नोहर द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।ट्रायल प्रतियोगिता में 18 से 23 वर्ष के पुरूष व महिला वर्ग के एथलेटिक्स जुड़े विभिन्न ईवेंट करवाये गए।5000 मीटर दौड पुरुष वर्ग में लवदीप सिंह प्रथम रमदीप सिंह द्वितीय,महिला वर्ग में तमन्ना प्रथम पुनम देवी द्वित्तीय,400 मीटर पुरुष वर्ग में प्रवीण कुमार प्रथम विकास चौधरी द्वित्तीय,गोला फेंक महिला वर्ग में माया प्रथम भूमिका द्वित्तीय,10 किलो गोला फेंक पुरुष वर्ग में नरेश प्रथम मुकेश द्वित्तीय,लम्बी कूद महिला वर्ग में इशू प्रथम एकता द्वितीय रहे।एसोसियशन सचिव संजय बिश्नोई ने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग की आयोजित प्रतियोगिताओं में बेस्ट टाइमिंग देने वाले खिलाड़ी श्रीगंगानगर में 8 से 9 सितम्बर को आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।उन्होंने बताया कि प्रत्येक इवेंट में प्रथम स्थान पर रहने वाला प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा।प्रतियोगिता में चीफ कोच प्रदीप सैनी,सुनील सामरिया व ऑफिशियल के रूप में परमानंद,ओमप्रकाश सैन आदि मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।