आरोग्य मेला 2024 का समापन समारोहपूर्वक हुआ

0
153

हनुमानगढ़। टाउन के नेहरू मैमारियल विधि महाविद्यालय में आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित आरोग्य मेला 2024 का समापन समारोहपूर्वक हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, भाजपा नेता अमित सहू, अतिरिक्त निदेशक धनश्याम रामावत, उपनिदेशक सुरेन्द्र जोशी थे। समापन समारोह की शुरूवात अतिथियों ने विधिवत मां धनवंतरी के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि चार दिन तक मेले में हजारों लोगों की ओर से स्वास्थ्य लाभ लिया गया। जिसमें योग, प्राकृतिक विधि, कंपिंग विधि, एक्युप्रेशर के साथ ही लोगों को पंचकर्म विधि से स्वास्थ्य लाभ दिया गया। वक्ताओं ने आर्यवेद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आज के युग में इसकी सार्वभौमिकता की महत्ता को बताया। कार्यक्रम में लगभग 80 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा कार्य करने पर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन डॉ. तीर्थ शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मनोज कुमार, सुशील कुमार, पवन कुमार पारीक, सहायक लेखाधिकारी रामनारायण, पवनेस यादव श्रीगंगानगर, डॉ. दयाराम न्योल, डॉ. ओमप्रकाश सहारण व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।