पश्चिम बंगाल में सुकना के पास बुधवार सुबह आर्मी का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें सवार तीन अफसरों की मौत गई। हादसा सुबह 11.45 बजे हुआ। एक जूनियर ऑफिसर गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और सेना ने अभी मारे गए अधिकारियों के नाम और उनके रैंक के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है।
बताया जा रहा है कि यह सेना का चीता हेलिकॉप्टर था जिसमें 4 से 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है। यह हेलिकॉप्टर आर्मी एविएशन कॉर्प का था और रूटीन सॉर्टी पर सुकना के ऊपर ही उड़ रहा था जब अचानक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट को मिलाकर सेना के 3 अधिकारियों की मौत हो गई।
बता दें, इससे पहले 19 अक्टूबर को उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा के पास भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हैलीकाप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई । घसतोली हैलीपैड पर हुई क्रैश लैंडिंग के समय हेलीकॉप्टर में क्रू के सदस्यों समेत 14-15 लोग सवार थे । हालांकि, क्रैश लैंडिंग के दौरान उसमें सवार लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। इनमें से कईयों को कुछ चोट पहुंची थीं।
इससे पहले तीन अक्टूबर को एयरफोर्स का ट्रेनर विमान जगुआर राजस्थान के पोखरण में क्रैश हो गया था। हालांकि, विमान में सवार दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। जगुआर विमान पोखरण में ट्रेनिंग मिशन पर था। इसके बाद भारतीय वायुसेना की ओर से क्रैश के मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए थे। हादसा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के करीब हुआ हुआ था। हादसे के समय विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।