सेना भर्ती की तैयारी के लिए लुहारी ग्राम कला गांव में बनाया सेना आदर्श खेल भर्ती मैदान

0
731

संवाददाता भीलवाड़ा। जहाजपुर तहसील के लुहारी कला ग्राम में ग्रामीणों ने मिलकर एक अनूठी पहल की शुरुआत की है सेना भर्ती की तैयारी के लिए शहर में खर्चा अधिक होने से ग्रामीणों ने गांव में बनाया आदर्श भर्ती खेल मैदान , देसी जिम,जिस में बूंदी,अजमेर,टोंक ,भीलवाड़ा के अब रोजाना भर्ती की तैयारी के लिए मैदान में दौड़ना फिजिकल सभी तैयारियां करवाई जा रही है देश सेवा का जज्बा तैयारी के लिए गांव के ही भूतपूर्व सैनिक जनप्रतिनिधि शिक्षकों और ग्रामीणों के सहयोग से गांव में तैयार करवाही ने से युवाओं में उत्साह है  युवाओं को तैयारी करवाने के लिए भूतपूर्व सैनिक पीटी मेन सूबेदार राम सिंह मीणा हवलदार राजकुमार मीणा निःशुल्क युवाओं को सेना की तैयारी करवा रहे हैं  युवाओं ने जिम के सारे इक्यूपमेंट देशी तरीके से तैयार किया। खुले आसमान तले इस जिम में युवा लंबी कूद, डम्बल, हाई जम्प, पुश अप सहित अन्य एक्सरसाइज करते नजर आ रहे है। इसके लिए शिक्षकों व ग्रामीणों ने उन्हें प्रेरित किया। इसको बनाने में लोहे के पाइप, सिमेंट से तैयार डम्बल्स, टायर व पत्थरों का उपयोग किया गया है। सिमेंट मसाले से निश्चित नाप में डम्बल तैयार किए और बल्लियों व चीणों से पुश अप के लिए जगह तैयार की गई है। सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने बताया कि सेना की तैयारी के लिए अधिकांश युवक जिला मुख्यालय पर रहकर तैयारी करते हैं। जिम ज्वाइन करने व रहने का खर्चा अधिक होने के कारण हमने गांव में ही देसी तरीके से तैयारी करने का मानस बनाया। इसको लेकर तैयारी कर रहे साथियों से बात की तो उन्होंने भी इसको बनाने में साथ देने की हा भी भरी।

जिम में सभी इक्यूपमेंट का वजन और उनको स्थापित करने का निश्चित मापदंड होता है। इसके लिए विद्यालय के शारीरिक शिक्षक से बात कर सहयोग की अपील की। उन्होंने भी सहयोग किया। एक माह के प्रयास के बाद आदर्श खेल भर्ती मैदान बनकर तैयार हुवा। टोंक,अजमेर,बूंदी,भीलवाड़ा युवक यहां पर आकर जिम करते हैं और सेना की तैयारी करते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।