ग्रामीण ओलंपिक खेल का मैदान बना अखाड़ा

0
120

लाठी-भाटा जंग में टेंट के पोल व कुर्सियां बनी हथियार

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा क्षेत्र के अरवड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 में गुरुवार को समापन के दिन महिला वर्ग के कबड्डी खेल के फाईनल मैच के दौरान हंगामा हो गया। हंगामा खिलाड़ियों के बीच होने के बजाय दर्शकों व आयोजकों के बीच हुआ पर देखते देखते हंगामा खेल मैदान पर लाठी भाटा जंग में बदल गया। बाद में पुलिस के मौके पर पहुंच कर दर्शकों को मैदान से खदेड़े और शांति स्थापित की
जानकारी के अनुसार फूलियाकलां थाना क्षेत्र के अरवड़ ग्राम पंचायत में आयोजित हुए ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के दौरान महिला वर्ग के कबड्डी के फाईनल मैच के दौरान बालापुरा व माताजी का खेड़ा के बीच मैच चल रहा था रेफरी के खिलाड़ी को आउट करने के निर्णय व स्कोरर द्वारा दर्ज नहीं करने के मामले को लेकर दर्शक आपस मे भीड़ गए शुरुआत में बातचीत बहस में और बहस लड़ाई में बदल गई। निर्णायक कमेटी द्वारा तत्काल कोई निर्णय न सुनाने से खफा होने पर दर्शकों ने पांडाल के डंडों को उखाड़ कर हमला बोल दिया। प्लास्टिक की कुर्सियों व पत्थरों को फेंका जाने लगा। करीब 5-7 मिनट तक खेल मैदान में हंगामा व उपद्रव चलता रहा। मैदान में मौजूद पुलिस जवानों ने उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी। जिसके पश्चात फूलियाकलां थाने से पुलिस जाप्ता पहुंचा और दर्शकों को पुलिस ने मैदान से खदेड़ कर बाहर निकाला। जिसके बाद मैच को पूरा करवाया गया। इस दौरान रेफरी व स्कोरर को हटाने के साथ साथ मैच को पुनः प्रारंभ कराया गया। जिसमें महिला वर्ग में बालापुरा विजेता एवं माताजी का खेड़ा उप विजेता रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।