किसान मजदूर संघर्ष समिति कि बैठक: क्षेत्र के किसानो ने भाग लिया

0
223

हनुमानगढ़।  किसान मजदूर संघर्ष समिति कि बैठक आज गुरूद्वारा गुरूनानक सर प्रेमनगर हनुमानगढ़ टाउन में हुई । जिसमें हनुमानगढ़ क्षेत्र के किसानो ने भाग लिया । बैठक में सघर्ष समिति के आगु नेताओं ने अपने विचार रखे व 23 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह कि जयन्‍ती हनुमानगढ़ जं के भगत सिंह चौक पर मनाने व श्रद्वाजंलि कार्यक्रम व रोष रैली निकाले,24 मार्च को जिला कलक्‍टर को ज्ञापन देने जिसमें सरकारी गेहू कि खरीद को लेकर (जमाबन्‍दी व अन्‍य कागज) कागजी कार्यवाही के विरोध में जिला कलक्‍टर को ज्ञापन देने,26 मार्च को भारत बन्‍द को लेकर अलग अलग टोलिया बनाकर जुम्‍मेदारी सौपने व भारत माता चौक पर धराना लगाकर संड़क जाम करने व टाउन जंक्शन बाजार बन्‍द करवाने व 28 मार्च को होली पर होलीका दहन में तीन कृषि कानूनों कि प्रति‍यो कि होली जलाकर विरोध प्रकट करने को लेकर चर्चा होई । जिसके लिये गांव व शहर कि कमेटीया बनाकर गांव गांव जाकर किसानो को इस बारे बताना व इन कार्यक्रमो में पहुचने के लिये कहना ।  वक्‍ताओं ने कहा जब तक  यह तीन काले कानून केंद्र सरकार वपीस नही ले लेती तब तक हम पीछे नही हटेगे। मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार, किसान विरोधी है । इस सरकार ने यह जो तीन काले कानून लाकर धरती पुत्रो को मारने का काम कर रही है । जिसको हम कभी भी सहन नहीं करेंगे । भारत बन्‍द में सभी व्यापारियों का पूरा सहयोग मागा है  और अपील कि है कि इस दिन अपना अपना कारोबार बंद रखे । इस मौके पर श्रृगारा सिंह संधा,जगदेव सिंह ढिल्‍लो,ओम जांगू,संजय पूनीया,हिम्‍मत सिंह,मदन दुरगेसर,साधा सिंह खोसा,रविन्‍द्र सरपंच,गुरमेल सिंह,रेशम मानुका,राधा सिंह खोसा,रमेश भदू,मनीष मक्‍कासर,रधुवीर वर्मा,सौरभ सिंह राठौड़,हर्ष झीझा,काला सिंह,बलकरण सिंह ढिल्‍लो,्गुरदेव सिंह जज,करनैल सिंह,बलराम सहारण सभी वक्ताओं ने संबोघित किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।