कोरोनाकाल में आर्किटेक्चर स्टूडेंट अभिषेक शर्मा व भुवन गोयल ने कोविड हाउस मॉडल में पाया अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान

0
257

संवाददाता भीलवाड़ा। जिले के बागोर मूल व वर्तमान आजाद नगर भीलवाड़ा निवासी अभिषेक शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा एवं फतहनगर के भुवन गोयल पुत्र राजेन्द्र गोयल ने वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर आर्किटेक्चर प्लेटफार्म आरक्यू की और से पैंडेमिक ड्वेलिंग होंम इन टाइम्स ऑफ पैंडेमिक कॉम्पिटिशन को लेकर शर्मा ने 02 जून 2020 को अपना आरक्यू की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाया था । और फिर अपने लक्ष्य को लेकर सतत प्रयास करते हुए प्रोग्राम की थीम कोरोना महामारी के नजरिये से देखते हुए घर को इस तरह से डिजाइन करना था । जिसमें इस महामारी के समय में घर परिवार में यदि कोई पॉजिटिव व्यक्ति होता हैं और उसको कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत घर में रखना होता हैं जिसको लेकर समय-समय पर संक्रमित व्यक्ति सहित परिवार के अन्य सदस्यों की जरूरतें पूरी की जा सकती हो । खासकर उस परिस्थिति में जब घर में रहने व इंटरेक्ट करने के तरीके को बदलने की जरूरत पड़े जिसको लेकर 5 हजार स्क्वायर फिट के दायरे में पैंडेमिक ड्वेलिंग (महामारी घरेलू सुरक्षा कवच) में मॉडल बनाना था । जिस पर शर्मा व गोयल ने अपना कार्य प्रारम्भ किया जिनको 20 सितम्बर को आये परिणाम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरे स्थान पर सफलता मिली । जिसमें दोनो ने 5 हजार स्क्वायर फिट में लिविंग स्पेस, मास्टर बेडरूम व स्टडी रूम सहित क्वारनटीन रूम, गेस्ट रूम और हवा व रौशनी की प्रयाप्त सुविधा को ध्यान में रखते हुए खुले वातावरण के साथ हाउस का मॉडल तैयार कर उसे आरक्यू पर सबमिट किया था । जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 150 एंट्री का चयन किया जाना था । जिसमें शर्मा व गोयल की टीम के मॉडल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान मिला । आरक्यू की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 850 डॉलर व सर्टिफिकेट द्वितीय स्थान वाले को 650 डॉलर और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 250 डॉलर व सर्टिफिकेट के साथ पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा ।
इस बारे में अभिषेक शर्मा ने बताया कि वह आयोजन स्कूल ऑफ आर्किट्रेक्चर जयपुर से बी.आर्क (B.arch) (बैचलर ऑफ आर्किट्रेक्चर) से स्टडी कर रहे हैं। और कोरोनाकाल में बनाये इस मॉडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम में अरमिया खान, अली अजगर व अदिति करिया थे । जबकि द्वितीय स्थान में स्टीफेन पेन (फॉरेन) रहे वही तृतीय में अभिषेक शर्मा व भुवन गोयल की टीम ने सफलता हांसिल की ।
जीनको अब तीसरे स्थान का अंतरराष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिलेगा ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।