तीरंदाजी के खिलाड़ियों को तराशकर उचित मंच दिलाना होगा प्राथमिकता – तरूण बंसल

0
303
????????????????????????????????????

हनुमानगढ़। जिला तीरंदाजी संघ के चुनाव शनिवार को जंक्शन के विश्वकर्मा सामुदायिक भवन में आयोजित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत ने की। जिला तीरदांजी संघ के चुनाव सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से निर्विरोध समपन्न हुए। चुनाव अधिकारी शारीरिक शिक्षक सुभाष चन्द्र ने बताया कि सभी पदों पर एक एक आवेदन आने से चुनाव निर्विरोध समपन्न हुए। सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष तरूण बंसल, चैयरमैन मदनलाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष राकेश डाल, शंकर सिंह, दलीप कुमार, सचिव राजेन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव शरणजीत कौर, चरण सिंह, चिमन सिंह, डाॅ. दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुशील निम्मीवाल, कार्यकारणी सदस्य भजन लाल, विकास कुमार, अमन को नियुक्त किया गया।  नवनियुक्त जिलाध्यक्ष तरूण बंसल ने खेलमंत्री अशोक चांदना व राजस्थान राज्य जूड़ों संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष तरूण विजय सहित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संघ के सदस्यों ने मुझपर जो विश्वास जताया है मै उसका सदैव आभारी रहुगा और जिले भर में ब्लाॅक स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर गांव में छुपी हुई प्रतिभाओं को खोजकर राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर का उचित मंच दिलवाने का कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में खिलाड़ियों में तीरंदाजी के प्रति रूचि बढाने व विद्यालयों में विभिन्न प्रतिस्पद्र्धाओं का आयोजन किया जायेगा जिससे कि अधिक से अधिक तीरंदाजी में उत्साह से भाग ले। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला खेलअधिकारी सीताराम प्रजापत ने कहा कि तीरदांजी संघ की कार्यकारणी के विस्तार से जिले के खिलाड़ियों को बड़ी सहायता मिलेगी। उन्होने कहा कि संघ के सक्रिय कार्य करने से तीरंदाजी की प्रतिभाएं तो मिलेगी साथ ही उन्हे उचित मंच भी मिलेगा और खिलाड़ियों को भी सुविधाएं मिलेगी। भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभुषण जिन्दल ने कहा कि यह कार्यकारिणी खेलों को बढ़ावा देने में अपना समर्पण भाव से कार्य करेगी वह प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का कार्य करेगी।

जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष मलकीत सिंह मान ने कहा कि जिले में तीरंदाजी की अपार संभावनाएं है और मैं चाहता हूं कि खेल संघ निस्वार्थ और समर्पण भाव के साथ खिलाड़ियों को प्लेटफार्म उपलब्ध करवा करके उनकी प्रतिमा उबारने का काम बखूबी करेंगे। उन्होंने अपनी ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में राज्य तीरंदाजी संघ के पर्यवेक्षक आकाश शर्मा ने कहा कि जिला कार्यकारिणी को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं और मैं आशा करता हूं की समस्त पदाधिकारी तीरंदाजी को बढ़ावा देने में और खेलों को बेहतरीन करने में सभी पदाधिकारी समर्पण भाग के साथ कार्य करते हुए खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करने का काम करेंगे यह सभी प्रतिनिधि खेल विभाग एवं राज्य के साथ सामंजस्य रखते हुए खिलाड़ियों को समय-समय पर उनका मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उनकी प्रतिभा को निखारने का काम करेंगे। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं अतिथियों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभुषण जिन्दल, चुनाव अधिकारी सुभाष चन्द्र शारीरिक शिक्षक, राजस्थान तीरदांजी संघ के पर्यवेक्षक आकाश शर्मा,  तीरदांजी कोच अमन कड़वा, ओलंपिक संघ के मलकीत सिंह मान, राजस्थान बाॅकसिंग संघ के सहसचिव नायब सिंह, ओम सैन, समरजीत, दलीप वर्मा सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे। मंच संचालन दलीप वर्मा ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।