प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने का कार्य करेगा तीरंदाजी संघ – तरूण विजय

0
235
-राज्यस्तरीय विजेता अमन कड़वा का तीरंदाजी संघ ने किया अभिनंदन
हनुमानगढ़। 18 व 19 सितम्बर को धौलपुर में आयोजित तीरंदाजी रैकिंग प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ को गौरान्वित करने वाले तीरंदाजी खिलाड़ी अमन कड़वा का बुधवार को जिला तीरंदाजी संघ द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान जूड़ो एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष तरूण विजय, विशिष्ट अतिथि जिला तीरंदाजी संघ के जिलाध्यक्ष तरूण बंसल, राजस्थान तीरदांजी संघ के चैयरमैन नायब सिंह, जिला तीरंदाजी संघ के चैयरमैन मदन लाल सुथार, सचिव राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष सुशील निमीवाल, उपाध्यक्ष दलीप वर्मा द्वारा माला पहनाकर अमन कड़़वा का अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान जूड़ो एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष तरूण विजय ने कहा कि हनुमानगढ़ में तीरंदाजी की अनेकों प्रतिभाएं है जिन्हे तीरंदाजी संघ उचित मंच प्रदान कर रहा है। उन्होने कहा कि पुरूष वर्ग में अमन कड़वा व महिला वर्ग में पूजा रेवाड़ ने प्रथम स्थान पर पूरे राजस्थान में हनुमानगढ़ को गौरान्वित किया है। उन्होने बताया कि इन दोनों प्रतिभाओं से हनुमानगढ़ के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रतिभा मिलेगी। जिला तीरंदाजी संघ के जिलाध्यक्ष तरूण बंसल ने कहा कि हनुमानगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नही है और प्रतिभाओं को उचित मंच दिलाने के लिये संघ द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि जल्द ही हनुमानगढ़ में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जायेगा जिससे कि तीरंदाजी की प्र्रतिभाआंें के लिये नया मार्ग प्रशस्त होगा। विजेता खिलाड़ी अमन कड़वा ने अपनी सफलता के लिये संघ का व अपने गुरूजनों का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर संदीप शर्मा, विशाल अरोड़ा, समीर शुक्ला सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।