हनुमानगढ़। राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग का समापन शुक्रवार को समारोह पूर्वक हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य आरडी सिंह, राजस्थान राज्य जूड़ो एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष तरूण विजय, विशिष्ट अतिथि कान्सेप्ट क्लासेज से शिक्षाविद् सतनाम सिंह, भामाशाह काशीराम नैण, राजस्थान तीरंदाजी संघ के प्रदेशाध्यक्ष केके जादम, प्रदेश चैयरमैन नायब सिंह थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य आरडी सिंह ने कहा कि हनुमानगढ़ में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होने से खिलाड़ियों का तीरदांजी में उत्साह तो बढ़ेगा साथ ही प्रतिभाओं को उचित मंच भी मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान राज्य जूड़ो एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष तरूण विजय ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहते हुए खेलो की तरफ अग्रसर रहने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में राज्य के सभी तीरंदाज नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे और विश्व पटल पर तीरंदाजी के क्षेत्र में अव्वल रहेगे। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र सेे भी अनेकों प्रतिभाएं उक्त राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपने हुनर को लोहा मनवा रहे है इससे ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाएं भी आगे आ रही है। कोच अमन कड़वा ने बताया कि जूनियर वर्ग के कम्पाउड छात्र में प्रज्जवल हनुमानगढ़ प्रथम, पीयूष जोशी द्वितीय, जसवंत सैनी तृतीय रहे। इसी तरह छात्रा वर्ग में सोमाशी प्रथम, यंशस्वनी द्वितीय, अनीशा तृतीय रही। रिकर्व छात्र वर्ग में कपिश प्रथम, करणी सिंह द्वितीय, यशवंत शेखावत तृतीय रहे। इंडियन राउण्ड में जयपुर प्रथम, बीकानेर द्वितीय व अजमेर तृतीय रहे। इसी तरह छात्रा वर्ग में बीकानेर प्रथम, अजमेर द्वितीय, गंगानगर तृतीय रहे। कार्यक्रम के अंत में कोच अमन कड़वा, जिला चैयरमैन मदनलाल सुथार, कोषाध्यक्ष सुशील निमीवाल ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। मंच संचालन आर्चरी संघ के जिला उपाध्यक्ष दलीप वर्मा ने किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।