राजकीय छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

237

संवाददाता भीलवाड़ा – शाहपुरा ब्लॉक के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 7 जुलाई से स्वीकार किए जा रहे हैं। छात्रावास अधीक्षक मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि शाहपुरा एवं देवरिया के छात्रावासों में क्रमशः 70 एवं 50 सीट पर पुराने व नए छात्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट पर आमंत्रित किए जा रहे हैं। सभी वर्गों के छात्र जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं है आवेदन कर सकते हैं।जिसमें विद्यार्थियों को प्रवेश राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार दिया जाएगा।छात्रावासों में प्रवेशित छात्रों को राज्य सरकार द्वारा भोजन, आवास, ड्रेस एवं सभी दैनिक उपभोग की सामग्री निशुल्क प्रदान की जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।