कपड़े के थैले का नियमित उपयोग करने की अपील की

0
161

हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा प्लास्टिक मुक्त हनुमानगढ़ बनाने के उद्देश्य से नगरपरिषद द्वारा शनिवार को जंक्शन के वार्ड नम्बर 14 सैक्टर 12 में नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां व पार्षद मंजू रणवां के नेतृत्व में नगरपरिषद की टीम ने घर घर जाकर आमजन को कपड़े के थेले बांटे व उनके समझाईश करते हुए कपड़े के थैले का नियमित उपयोग करने की अपील की। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां ने कहा कि लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए और हनुमानगढ़ शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए नगरपरिषद द्वारा अनुठी पहल करते हुए प्रत्येक वार्ड में पार्षद के नेतृत्व में घर घर जाकर कपड़े के थेले वितरित किये जायेगे। पार्षद मंजू रणवां ने बताया कि स्वच्छता व सौन्दर्यकरण में वार्ड 14 पूरे शहर के लिए मिसाल है और अब वार्ड को प्लास्टिक मुक्त कर पूरे शहर के लिए आदर्श वार्ड भी वार्ड 14 बनकर दिखायेगा। उन्होने आमजन को घर घर कपड़े के थैले वितरित करते हुए अपील की कि बाजार जाते वक्त अपने घर से कपड़े का थैला लेकर जाएं व प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह बंद करें। इस मौके पर नगरपरिषद से मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, भारत भूषण कौशिक, संदीप बिंदल, कश्यप सारण, दारा सिंह, बीपी कटारिया ,दीक्षा चौधरी, गुरप्रीत कौर, अंजलि कौशिक सहित अन्य वार्डवासी व नगरपरिषद अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।