श्रद्धांजलि सभा कर सरकार से कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था बनाने की अपील की

0
253

हनुमानगढ़| जंक्शन राजीव चौक स्थित एसएचआर ग्लोबल इंस्टीट्यूट एंड लाइब्रेरी में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जंक्शन क्षेत्र के लाइब्रेरी संचालकों ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत नोहर के गांव भगवान निवासी विजय कुमार की आतंकियों द्वारा हत्या को घोर निंदनीय बताया। उन्होंने बताया कि सरकार को कश्मीर में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। ताकि जल्द से जल्द वहां शांति बहाल हो। अध्यक्ष अमरीक सिद्धू ने बताया कि कश्मीर में हमारे देश के सभी भाई-बहन नौकरी करने जाते हैं। सरकार अगर उनकी सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो कम से कम उन सभी भाइयों को आत्मरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार जरूर देने चाहिए। क्योंकि वहां के लोगों के पास खुद की सुरक्षा के साधन ही मौजूद नहीं है। धारा 370 हटने के बाद भी आतंकियों द्वारा ये हरकत की गई है जो निंदनीय है। अमन झांभ ने बताया कि कश्मीर के बाद पंजाब में भी इस तरह हत्या होना चिंता की वजह है। इन लोगों के पास हथियार कहां से आते हैं इनकी जांच होनी चाहिए। सभी सरकारें एक दूसरे की टांग खींच रही है लेकिन सुरक्षा के मुद्दे को भुला दिया गया है। सरकार को यह सोचना चाहिए कि वहां रहने वाले हमारे भाइयों को सुरक्षा कैसे दी जाए। इस मौके पर अध्यक्ष अमरीक सिद्धू, सचिव गुरप्रीत सिंह, अमन झांभ, दयावंती, हरजंग सिंह, आदित्य कुमार, नरेश कुमार, अनिल डूडी, रजनी महरा, राजेन्द्र सोनू, प्रिया भदरा, यशोदा, विक्रम शर्मा, रविंदर, तन्नु, अब्दुल शोएब खान, कविता, गौरव शाक्य आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।