संवाददाता भीलवाड़ा। कांग्रेस का विश्वास हमेशा विकास करने और सभी समाजों को साथ लेकर चलने में रहा है। कांग्रेस कभी भी वोटों के लिए भाजपा की तरह धर्म-जाति की राजनीति कर लोगों को लड़ाने एवं देश-समाज को कमजोर करने में विश्वास नहीं रखती है। विकास की नई इबारत सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में लिखी जा रही है। क्षेत्र के हर घर तक जल्दी ही चंबल का पानी पहुंचाया जाएगा। इसके लिए सरकार निरन्तर गंभीरता से कार्य कर रही है। ये बात राजस्थान के केबिनेट मंत्री एवं भीलवाड़ा जिला प्रभारी श्री रघु शर्मा ने शुक्रवार को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए जनसम्पर्क के दौरान सभाओं में कहीं। हर जगह शर्मा व कांग्रेस नेताओं का मतदाताओं ने उत्साह से स्वागत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को अपना मत एवं समर्थन प्रदान करने का विश्वास दिलाया। शर्मा ने कहा कि सहाड़ा सहित राजस्थान के जिन तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है वहां कांग्रेस की जीत तय है। ये जीत कांग्रेस शासन के दो वर्ष में हुए विकास कार्यो व हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य करने के कारण होगी। कांग्रेेस की जीत विकास को गति देने वाली होगी। उन्होंने सहाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गायत्रीदेवी त्रिवेदी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। शर्मा ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन में देश के लिए उदाहरण पेश किया है एवं संक्रमण रोकने के लिए भी प्रभावी कदम उठाए है, जिनकी चर्चा आज पूरे देश में है। प्रभारी मंत्री श्री रघु शर्मा व कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को सहाड़ा पंचायत समिति के भूणास, गलोदिया, डेलाणा, चावण्डिया, उम्मेदपुरा, कोशिथल, उल्लाई, कांगणी व सहाड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र का सघन दौरा कर मतदाताओं से सम्पर्क किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।