अपनाघर मेडिकल उपकरण बैंक का शुभारंभ

0
125

हनुमानगढ़। श्री अरोड़वंश सभा (रजि.) हनुमानगढ द्वारा संचालित अपनाघर वृद्धाश्रम हनुमानगढ टाउन द्वारा हनुमानगढ शहर के नागरिकों हेतु अपनाघर मेडिकल उपकरण बैंक का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एंवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नवनीत शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश पोटलिया, वरिष्ठ फिजिसियन डॉ पारस जैन, राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ ओ पी सोलंकी, अरोड़वंश एंवम अपनाघर वृद्धाश्रम के पदाधिकारी एंवम गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। ज्ञात रहे कि उक्त बैंक के माध्यम से कोई भी परिवार आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सीय उपकरण जैसे व्हील चेयर, हॉस्पिटल बैड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कॉन्सेरट्रेटर, वॉकर, स्टिक, सीटिंग टॉयलेट शीट, स्टीमर, नेबुलाइजर, वाटर बैड, एयर बैड, हैंड रेस्ट, लेग रेस्ट, बैक सपोर्ट आदि समान कभी इस्तेमाल के लिए निःशुल्क ले सकते है एंवम इस्तेमाल के बाद वापिस लौटा सकते हैं । मुख्य अतिथि डॉ नवनीत शर्मा ने कहा कि कोरोना के बाद आज की जरूरत के हिसाब से शुरू किया गया प्रकल्प सराहनीय हैं, इस से अवश्य ही शहर को फायदा मिलेगा । साथ ही आवश्यकतानुसार विभाग की तरफ से वृद्धाश्रम एंवम मेडिकल उपकरण बैंक का यथासंभव सहयोग किया जाएगा ।  प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश पोटलिया ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में प्रतिदिन मरीजो को इन उपकरणों की आवश्यकता पड़ती रहती हैं, जिला चिकित्सालय के नजदीक होने एंवम सुलभ उपलब्धता से मरीजो को अवश्य ही फायदा पहुंचेगा । हनुमानगढ के वरिष्ठ फिजिसियन डॉ पारस जैन ने अपने वक्तव्य में बताया कि वे वृद्धाश्रम की स्थापना से अपनाघर से जुड़े हुए हैं, वृद्धाश्रम द्वारा वृद्धजन की सेवा से वे सदा ही प्रभावित रहे हैं । भविष्य में अपनाघर की जरूरत के लिए वे सदा साथ रहे हैं तथा आगे भी सदैव उपलब्ध रहेंगे । अपनाघर वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजपाल नागपाल ने सदा उपकरणों की सहज उपलब्धता को सुनिश्चित किया । अपनाघर वृद्धाश्रम में सचिव कपिल कालड़ा ने मंच संचालन करते हुए कहा कि मेडिकल उपकरण बैंक में भविष्य में आवश्यकतानुसार विस्तार किया जाएगा । कार्यक्रम में अपनाघर वृद्धाश्रम को सहयोग करने वाले सहयोगी दानदातायो का सम्मान भी किया गया । कार्यक्रम में श्री अरोड़वंश सभा के इंद्रजीत चराया़, प्रेम सेतिया, नरेश छाबड़ा, तरसेम अरोड़ा, राजेश मरेजा, विजय मिढा, काका काठपाल, भुवनेश ग्रोवर, अपनाघर वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजपाल नागपाल, सचिव कपिल कालड़ा, कोषाध्यक्ष यशपाल लाकड़ी, हन्नी नागपाल, हैप्पी बत्रा, राकेश नागपाल, राजकुमार बजाज, विपिन काठपाल,पवन कुमार, इंद्र मोहन नारंग, एडवोकेट शंकर सोनी, बलदेव राय कुक्कड़, डॉ प्रियंका कालड़ा, डॉ मंगत राय खुंगर, डॉ अंकुर धूड़िया, कश्मीरी लाल छाबड़ा,नितिन छाबड़ा, विकास कालड़ा, संदीप बिश्नोई,अनिल कौशिक, राजेन्द्र स्वामी, रत्तीराम सिंहमार एंवम शहर के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।