एपेक्स क्लब ने दी फाउंडर सदस्य सुनील सौंधी को श्रद्धांजलि

258

– सभी सदस्यों ने सौंधी के दिखाये मार्गदर्शन पर चलने का लिया संकल्प

हनुमानगढ़। टाउन एपेक्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को एपेक्स भवन में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया । एपेक्स क्लब के फाउंडर मेंबर एपेक्सियन सुनील कुमार सोंधी के निधन पर एपेक्स क्लब द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने एपेक्सियन सुनील कुमार सोधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए व 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर एपेक्स क्लब के अध्यक्ष डॉ बृजेश गौड़ व सचिव इंद्र पाहवा ने बताया एपेक्सियन सुनील सोंधी 1976 में फाउंडर मेंबर थे। उन्होंने ही हनुमानगढ़ टाउन में एपेक्स क्लब की स्थापना की व फाउंडर अध्यक्ष बने उसके बाद लगभग पांच बार अध्यक्ष रहे । उन्होंने एपेक्स क्लब में रहते हुए एपेक्स क्लब की एक नई पहचान बनाई । इन के सानिध्य में कई बार आंखों के विशाल कैंप लगाए गए साइकिल रेस कराई गई साथ ही एपेक्स भवन का निर्माण कराया गया । उन्होंने जिले में एपेक्स क्लब के नई पहचान बनाते हुए क्लब को बुलंदियों पर पहुंचाया। सभी ने शपथ ली की एपेक्सियन सुनील कुमार सोंधी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए उनकी दिखाए दिशा निर्देश  पर कार्य करेंगे । इस मौके पर डॉ पारस जैन, डॉ. एमएस राठौड,़ डॉ आर एस असोपा, डॉ मनोज शर्मा, गुरदीप सिंह, राजेंद्र कालड़ा, अशोक अग्रवाल, गुरमीत चावला, हरदीप सिंह, राजेंद्र वैद्य, डॉ पवन जैन, अजय सुखीजा, विपन गगनेजा, भवानी चाचाण, कमल खदरिया, दिनेश तलवाडिया, डॉ एमपी शर्मा, राजेश हिसारिया, डॉ प्रदीप सहारण, बिंदर सिंह आदि ने श्रद्धांजलि दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।