अणुव्रत सप्ताह के तहत मनाया अणुव्रत प्रेरणा दिवस

0
112

हनुमानगढ़। अणुव्रत समिति हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित उद्बोधन सप्ताह का तीसरा दिन मंगलवार को अणुव्रत प्रेरणा दिवस के रूप में टाउन व्यापार मंडल महाविद्यालय में मनाया गया।  कार्यक्रम की शुरूआत  कन्या मंडल महाविद्यालय की बालिकाओं द्वारा अणुव्रत गीत  का संगान द्वार हुआ। अणुव्रत समिति अध्यक्ष हरीश दफ्तरी ने कहा कि अणुव्रत से ही अनुशासन का विकास होता है। सुखी जीवन जीने का सबसे बड़ा सूत्र है- संयम, इसे हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। वक्ताओं के रूप में  अजय जी सराफ प्रकाश जी जैन मधु दफ्तरी खुशबू जैन प्राचार्य  डॉ नीलम जी गौड़ संजय बांठिया आनंद जैन प्रियंका शर्मा  ने अपने विचारों को बालिकाओं के साथ साझा किया .

अणुव्रत अध्यक्ष ने व्यापार मंडल में चल रहे जीवन विज्ञान के पाठ्यक्रम की प्रशंसा की वह ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को जीवन विज्ञान में आगे पाठ्यक्रम को अपनाने की प्रेरणा दी. समिति उपाध्यक्ष ऋषभ जैन ने अणुव्रत के 11 नियमों के बारे में बारे में विस्तृत जानकारी दी मैं सभी को अनुरोध के नियम पालन करने की बात कही। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण हेतु स्वच्छता संकल्प अभियान के बैनर का लोकार्पण किया गया।  ऋषभ जैन ने स्वच्छता संकल्प अभियान की रूपरेखा बताते हुए कहा कि स्वच्छता के लिए प्रशासन के साथ सभी का सामंजस्य व सहयोग जरूरी है। इस अवसर पर अणुव्रत  समिति के पदाधिकारी ने व्यापार मंडल कन्या महाविद्यालय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ  नीलम जी  का इस कार्यक्रम को उनके प्रांगण में करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद धन्यवाद दिया. इस मौके पर समिति सदस्य सुभाष  बठिया संजय बाठिया  शांतिलाल  बैद आनंद  जैन  प्रकाश  जैन अनुराग बाठिया गौरव बैद नीलम बाठिया मधु दफ्तरी खुशबू जैन आदि मौजूद रहे.

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।