संवाददाता भीलवाड़ा। बोरड़ा बावरियान पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अणुव्रत समिति के तत्वावधान में अणुव्रत महोत्सव का आयोजन किया गया। इसी मौके पर पिछले सप्ताह भर स ेचल रहे अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का समापन अहिंसा दिवस के साथ किया गया।
संस्था प्रधानाचार्य सत्यनारायण कुमावत, जैन श्रावक संघ के संरक्षक देवेंद्र सिंह बूलियां की मौजूदगी में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों को अणुव्रत आंदोलन के सिद्वांतों को आत्मसात करने का आव्हान किया गया। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के अध्यक्ष तेजपाल उपाध्याय, सचिव गोपाल पंचोली, अणुव्रत समिति के पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप काबरा, संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्णकुमार कटारिया ने किया। विद्यालय में नवाचार के तहत स्थापित गांधी वाटिका में दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रधानाचार्य सत्यनारायण कुमावत ने कहा कि महात्मा गांधी का पूरा जीवन छोटे छोटे संकल्पों से अपने जीवन में बदलाव का एक ज्वलंत उदाहरण है। इन्ही संकल्पों के कारण वो हमारे महानायक बन सके। उन्होंने कहाकि अणुव्रत भले ही छोटे छोटे है पर सिद्व होने पर ये बड़े कारगर साबित होते है।
समिति सचिव गोपाल पंचोली ने सभी का स्वागत करते हुए अणुव्रत आंदोलन की उपादेयता, इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि मानस परिवर्तन का एक प्रबल प्रयोग है अणुव्रत। जिससे व्यक्ति नैतिक एवं चारित्रिक समन्वय बनाकर स्वयं के जीवन के साथ साथ परिवार, समाज, राष्ट्र की उन्नति का संवाहक बन सकता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।