युगीन समस्याओं का समाधान है, अणुव्रत: कलक्टर जाकिर हुसैन

406

– अशांत विश्व को शांती का संदेश देती है अणुव्रत जीवन शैली – सुरेन्द्र कोठारी
हनुमानगढ़। अणुव्रत विश्व भारती के तत्वाधान में अणुव्रत आंदोलन के 73 वें स्थापना दिवस पर,देश भर में आयोजित मीडिया के साथ अणुव्रत संवाद, अशांत विश्व को शान्ति का संदेश देने की जीवन शैली पर तेरापंथ भवन हनुमानगढ़ टाउन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जिलाधीश जाकिर हुसैन, विशिष्ट अतिथि आदरणीय नगरपरिषद सभापति गणेश राज बंसल, जिला सुचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, जैन समाज के पूर्व आंचलिक अध्यक्ष एवं खाद्य व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष कृष्ण जैन(लीलावाली) एवं जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महासभा के आंचलिक प्रभारी देवेन्द्र बांठिया (पीलीबंगा) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अणुव्रत एवं आंचलिक समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र कोठरी ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला मंडल हनुमानगढ़ द्वारा अणुव्रत गीत के संगान के साथ किया गया। अनुव्रत जीवन शैली को देश के विभिन्न समस्याओं के समाधान के रूप में देखा जा सकता है इसके नियम व्यक्ति में नैतिक बल का जागरण करने वाले हैं जो कि राष्ट्र के नैतिक उत्थान में सहायक हैं उन्होंने अणुव्रत समिति हनुमानगढ़ के अध्यक्ष सुरेंद्र कोठारी के द्वारा कोविड-19 के समय किए गए सेवा कार्यों की सराहना करते हुए 73 में अनुव्रत स्थापना दिवस के अवसर पर सबको बधाई एवं शुभकामना दी उक्त विचार आंदोलन के 73 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मीडिया के साथ अनुव्रत संवाद कार्यक्रम में जिलाधीश महोदय जाकिर हुसैन ने कहे। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि युगीन समस्याओं का समाधान अणुव्रत है। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र कोठरी ने बताया कि अणुव्रत नए भारत का सूर्योदय है। अशांत विश्व को शांती का संदेश देती है अणुव्रत की जीवन शैली। आचार्य तुलसी ने देश का भौतिक व आर्थिक स्तर उठाने के साथ साथ नैतिक गुणों के विकाश पर जोर दिया था। वर्तमान में अणुव्रत अनुशास्ता श्री महा श्रमण जी ने अहिंसा यात्रा के रूप में नैतिक चेतना,सद्भावना एवं नशा मुक्ति, इन तीन महान उद्देश्यों के साथ देसभर के 23 राज्यों,हजारों गांव के लाखो लोगो को लाभान्वित किया है। कृष्ण जैन ने अणुव्रत समिति के सदप्रयासों की सराहना करते हुऐ गुरु दर्शन के लिए कार्यक्रम बनाने की बात कही। इसी श्रृंखला में महासभा प्रभारी देवेन्द्र बांठिया ने और अधिक अणुव्रत समितियों के गठन की बात कही। ब्रह्मकुमारी खुशबू जैन ने भी अपने विचार प्रकट किए। विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने अणुव्रत समिति के नैतिक, सद्भविक और नशामुक्ति कार्यक्रम की सराहना की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।