हनुमानगढ़ । न्यायिक सेवा में एडीजे पद पर चयनित अनुभव सिडाना का अधिवक्ताओं एवं रोडवेज सभा के सदस्यों द्वारा अधिवक्ता अशोक छोडा के निवास स्थान पर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर श्री अरोड़वंश सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों एवं विभिन्न अधिवक्ताओं ने अनुभव सिडाना एवं उनके पिता छगनलाल सिडाना का माला पहना कर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता अशोक छोडा ने कहा कि प्रतिभाएं अपने लक्ष्य को हासिल करने की ठान ले तो 1 दिन सफलता अवश्य मिलती है और यह सिद्ध कर दिया है अरोड़वंश समाज के रतन अनुभव सिडाना ने। उन्होंने बताया कि अनुभव सिडाना का न्यायिक सेवा में एडीजे पद पर चयन हुआ है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुभव सिडाना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं परिजनों से मिले संस्कार ओर गुरुओं के मार्गदर्शन को दिया है।
जानकारी के अनुसार अनुभव ने एनएमपीजी लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री प्राप्त कर न्यायिक सेवा में जाने का लक्ष्य बनाया और निरंतर कड़ी मेहनत से घर पर ही अध्ययन किया। इस मौके पर श्री अरोड़वंश सभा के अध्यक्ष अतुल धींगडा, उपाध्यक्ष हरविंदर नागपाल, सचिव रमेश कठपाल, अधिवक्ता अशोक छोडा, बजरंग सिंह शेखावत, भोजराज भार्गव, विजय गोंद, मनोज अरोड़ा, पराग जैन, नितिन छाबड़ा, पंकज मंगवाना ,भुवनेश ग्रोवर, विक्की डोडा, राजीव छोडा, भप्पी चुघ अन्य अधिवक्ता और समाज के लोग मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।