अंत्योदय खिलौना बैंक एवं सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन भीलवाड़ा द्वारा विद्यालय को शेक्षणिक खिलोने भेंट

0
432

संवाददाता भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन भीलवाड़ा एवं अंत्योदय खिलौना बैंक के सयुक्त तत्वावधान मे गांधी जयंती के अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुढ़ के विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु अत्याधुनिक शेक्षणिक खिलोने भेंट किये गए । प्रारंभिक शिक्षा विभाग परिसर में सोशल डिस्टेनसिंग के साथ आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कल्याणी दीक्षित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा चित्तौडगढ़,अध्यक्षता राजेन्द्र शर्मा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा चित्तौडगढ़ व विशिष्ट अतिथि ज्योति स्वामी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कल्याणी दीक्षित ने कहा कि कोरोना महामारी में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है ऐसे में अत्याधुनिक शेक्षणिक खिलौनों ले माध्यम से बच्चों में अध्ययन में रुचि बढ़ेगी । सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन भीलवाड़ा के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि फाउंडेशन के सक्रिय सहयोगी शिक्षक धर्मचन्द आचार्य के सहयोग से अंत्योदय खिलौना बैंक मुम्बई से अत्याधुनिक शेक्षणिक खिलाने मंगाकर विद्यालय परिवार को भेंट किये गए । इस अवसर पर ऑफिस सुप्रिडेंटबसुनील शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, शिक्षिका बीना शर्मा, मनप्रीत कौर, उपस्थित रहे ।श्री आचार्य ने बताया कि सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन भीलवाड़ा प्रत्येक वर्ष ब्लड डोनेशन शिविर के साथ ही राजकीय विधालयो मे निशुल्क कापी, स्टेशनरी, जर्शी, मौजे , दरिया व स्कूल गणवेश जरूरतमन्द छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराता है ।
कार्यक्रम के अंत मे बुढ़ विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।