गुरूद्वारा सुखा सिंह महताब सिंह में लगा सालाना शहीद जोड़ मेला

0
868

हनुमानगढ़। टाउन स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारा सुखा सिंह महताब सिंह में सालाना शहीद जोड़ मेला लगा। श्रद्धालुओं ने गुरूद्वारे में मत्था टेक कर परिवार व ईलाके में खुशहाली बनाए रखने की दुआ मांगी इस मौके पर रखे गये लड़ीवार 101 अखंड पाठों के भोग डाले गए। कोविड-19 को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेशो की पालना करते हुए बहुत ही सीमित कार्यक्रम आयोजित किया गया । गुरूद्वारा के सेवादार बाबा जोगा सिंह ने बताया जोड़ मेला शिरोमणि सेवा रतन,शिरोमणि पंथ रतन,सिंहसाहिब जत्‍थेदार बाबा बलवीर सिंह अकाली 96 करोड़ी मुखी बुढादल पंजाब के रहनुमाई में किया गया ।  इस कार्यक्रम में 96 करोड़ी बूढादल के मुख सेवादार बाबा बलवीर सिंह के निजी सहायक बाबा जस्सा सिंह ने गुरूद्वारा में पहुच कर संगतो के दर्शन किये । आज पॉच अखण्ड पाठो के भोग डाले गये । जिन परिवारो द्वारा अंखण्ड रखाये गये उन्हे  गुरूघर की बक्शीस सरोपा बाबा जस्सा सिंह व बाबा जोगा सिंह ने भेट किया । हजुरी जत्थे द्वारा गुरू की महिमा का बखान किया गया । लड़ीवार अखण्ड पाठो कि लड़ीवार के भेग पर हैड ग्रंथी द्वारा  ईलाके की खुशहाली व कोरोना महामारी  से ईलाके के सभी वासीयों की तंदरूस्ती अरदास कि । अंखण्ड पाठ साहिब के भोग सम्पन हुए । । बाबा जोगा सिंह ने बताया हर साल 9 सितम्बर 25 भादो को भरने वाला विशाल ऐतिहासिक जोड़ मेला,भारत के मेलो में एक है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते सीमित लोगो को गुरू साहिब कि हजूरी में मत्था टेकने का अवसर मिला । उन्होने बताया कि इस जोड़ मेले में हर साल पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में साध संगत भाग लेती है। लेकिन महामारी के चलते इस बार बाहर से साधसंगत नही पहुची, बाबा जस्‍सा सिंह ने बताया कि इस जोड़ मेले में लगातार चार दिनों तक कार्यक्रम होते थे । जिसमें कबड्‌डी, दस्तार बंदी, नाटक, धार्मिक फिल्म प्रदर्शनी व रात्रि दीवान सजते है लेकिन इस बार ऐसा कोई भी कार्यक्रम नही आयोजित किया गया। उन्होने कहा की जो साध संगत जोड़ मेले में आई उन्होने राज्य सरकार की गाईड लाईन की पूरी पूरी पालना की । और गुरूद्वारा प्रबन्ध कमेटी द्वारा भी गुरूद्वारा साहिब में रोजना सुबह-शाम सफाई  करवाई गयी, व साधसंगत ने भी दो गज की दूरी व मास्क लगाकर मेले में भाग लिया ।  मेले में गुरूद्वारा कलंगीधर इन्द्राकॉलोनी द्वार हर वर्ष की तरह इस बार भी बूदी की सेवा कि,पुलिस प्रशासन भी मोजूद रहा । इस बार मेले में कोई दुकानों नही सजी पहले जोड़ मेले में गुरूद्वारा परिसर के आगे कई दुकानें लगती थी। लेकिन इस बार कोई दुकान नही सजी ,गुरूद्वारा परिसर में गुरू का अटूट लंगर बरताया गया। इस मौके पर घोड़े दे जत्‍थेदार बाबा इन्‍द्र सिंह बुढादल,बाबा मनमोहन सिंह बारनवाले,ज्ञानी प्रीतपाल सिंह कथावाचक,हजुरी जत्‍था श्री अमृतसर दरबार भाई करनैल सिंह,व बुढादल के सेवादार जगदेव सिंह मानसा,स्‍टेज स्‍के्रटरी बाबा मोर जी सुखविन्‍द्र सिंह,बाबा अर्जुन देव सिंह शिवजी,बाबा लखा सिंह,बाबा दलंेर सिंह,बाबा शेर सिंह,बाबा नारायण सिंह,बाबा सतनाम सिंह,बाबा गुरबचन सिंह आदि ने संगतो के दर्शन किये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।