वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

0
193

हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति एवं जन कल्याण समिति अध्यक्ष गणेशराज बंसल, प्रबंध समिति सचिव अमरनाथ सिंगला, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ श्याम सुंदर शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रिंसिपल प्रेरणा रस्तोगी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। विद्यालय प्रिंसिपल प्रेरणा रस्तोगी ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न कक्षाओं में एवं खेलों में अव्वल स्थान पर रहे लगभग 70 बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सफलता कभी किसी को एक बार में नहीं मिलती सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम और एकाग्रता की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों को एकाग्र होकर शिक्षा ग्रहण करने की अपील करते हुए सफल रहने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रिंसिपल प्रेरणा रस्तोगी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन स्वर्णदीप व बबीता ने किया। इस मौके पर सुनीता राठौड़, रेखा, रजनी मित्तल, ज्योति शर्मा, महेश, अंजू, निर्मल, व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।