गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह शहीद बाबा मेहताब सिंह मे सालाना शहीदी जोड़ मेला कल

0
62

हनुमानगढ़। गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह शहीद बाबा मेहताब सिंह में हर साल की तरह इस साल शहीदी जोड़ मेंला 9  सितंबर 2024 को शिरोमणी सेवा रतन, शिरोमणी पंथ रतन सिंह साहिब बाबा बलबीर सिंह जी अकाली 96 करोड़ी,14वे  मुखी शिरोमणी पंथ अकाली बुढ़ा दल पंजवा तख्त, चलदा वहींर, चक्रवर्ती निहंग सिंह पंजाब भारत के सानिध्य  में बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया  जा रहा है, 21 जुलाई से शुरू हुई श्री अखंड पाठ की लड़ीवार पाठों के भोग के साथ संपन्न होगा । इस शहीदी जोड़ मेले में पंजाब हरियाणाकी संगत भी हजारों की संख्या में शिरकत करती है यह जोड़ मेला हर साल  25 भादो को शहीदों की याद में बड़ी श्रद्धा वह उत्साह के साथ मनाया जाता है । सेवादार बाबा जग्गा सिंह नं बताया मैले कि पूर्ण तैयारीया हो गई है, सेवादार साधसंगत के लिये लंगर,जलेबीया, बूदी आदि कि तैयारीया जोर सोर से कर रहे है। हजारो कि संख्या में सेवादार आनी जुम्मेदारी सभाल रखी है।

पुलिस फोरस भी पूरी मुस्तेदी से व्यवस्था में लगी हुई है। शाम को शिरोमणी सेवा रतन, शिरोमणी पंथ रतन सिंह साहिब बाबा बलबीर सिंह, अकाली 96 करोड़ी को भव्य स्वागत संगत द्वारा गुरूघर में किया गया । इस शहीदी जोड़ मेले में बाबा मनमोहन सिंह जी बारन वाले बाबा, जोगा सिंह करनाल वाले, बाबा मोर सिंह, बाबा जस्सा सिंह, सुखजीत सिंह, कन्हैया बाबा, श्री हरमंदिर साहब से रागी जथा कथा वाच व लखविंदर सिंह पारस टाढ़ी जत्था लखबीर सिंह कोटकपूरा कथा कीर्तन से संतो को निहाल करेंगे, जत्थेदार बाबा जोगा सिंह ने बताया की 9 सितंबर  को श्री अमृतसंचार होगा । रमेश मुटनेजा ने बताया की शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा मेले के दौरान संगत की सेवा के लिए मीठे जल की छबील लस्सी की छबील आसपास के गांव के द्वारा संगत के लिए लंगर की व्यवस्था की जाएगी गुरु का लंगर अटूट वरतेगा, बाबा जग्गा सिंह ने संगत से इस मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है गुरु घर में आसपास के गांव के और शहर के सेवादार भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।