हनुमानगढ़। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन सैक्टर 12 का वार्षिकोत्सव, खेल दिवस व सखा मिलन कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि संतोष बंसल और प्राईवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय ने किया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी युधिष्टर गक्खड़, युथ क्लब अध्यक्ष मनदीप सिंह, सेवानिवृत्त प्रिंसीपल उषा शर्मा और नरेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसीपल सुनीता यादव ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस पावन अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिन्दी और देशभक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया। खासतौर पर देशभक्ति गीतों ने सभी को देशप्रेम की भावना से भर दिया। विद्यार्थियों की इस प्रस्तुति को अतिथियों ने खूब सराहा।
वार्षिकोत्सव में विद्यालय के अव्वल विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संतोष बंसल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और उत्साह का संचार करते हैं। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों को सराहा और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।