हनुमानगढ़। जंक्शन कैनाल कॉलोनी स्थित राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएमसी सदस्य बलराज सिंह, प्राइवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, एसडीएमसी सदस्य जगदीप सिंह विक्की, नवीन मिड्ढा, बलराज सिंह, लोक अभियोजक सुरेंद्र शर्मा, पूर्व पार्षद रणजीत कौर और एईएन प्रियंका माहर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रिंसिपल गुरमीत सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना के साथ की गई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने हिंदी, पंजाबी और राजस्थानी गीतों पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक और आधुनिक संगीत के समावेश ने कार्यक्रम को अत्यंत मनोरंजक बना दिया। दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की भरपूर सराहना की और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली भूमि, राष्ट्रीय स्तर पर रोलर स्केटिंग में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रियंका जैन, राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रभनुर, ताइक्वांडो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले विशेष नागपाल तथा साइंस फेयर में अपनी रचनात्मकता से विद्यालय का नाम रोशन करने वाली अनुरित को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि तरुण विजय व एसडीएमसी सदस्य जगदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालयों में इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। इससे न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि वे अपनी क्षमताओं को एक नए आयाम तक पहुंचाने में सफल होते हैं। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल गुरमीत सिंह ने सभी आगंतुकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी प्रकार की उपलब्धियों के लिए प्रेरित किया और विद्यालय की निरंतर प्रगति की कामना की। इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह के सफल आयोजन से पूरे विद्यालय में हर्ष और उल्लास का वातावरण बना रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।