बोरडा बावरियान में मनाया गया वार्षिकोत्सव समागम

0
150

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरड़ा बावरियान में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह समागम 2022-23 आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी लालाराम बैरवा रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सत्यनारायण कुमावत ने की।विशिष्ट अतिथियों में पंचायत समिति सदस्य सुवा बावरी,सरपंच निंबा भील , उपसरपंच जगदीश जाट , सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाल गुर्जर , बीजेपी एससी ग्रामीण मोर्चा ब्लाॅक अध्यक्ष आशाराम बावरी एवं भामाशाह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन द्वारा की गई। प्रधानाचार्य कुमावत ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों एवं पूर्व विद्यार्थियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक कृष्ण कटारिया व अनूप कुमार मीना द्वारा किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी गरिमा शर्मा के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अतिथियों द्वारा प्रतिभावान छात्र – छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।कार्यक्रम संयोजक प्राध्यापक अनूप कुमार मीना ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि विद्यालय को भामाशाहो से लगभग ₹40000 की नगद राशि व पुरस्कार सामग्री प्राप्त हुई। कार्यक्रम में वार्ड पंच रामस्वरूप गुर्जर,रेखा गुर्जर,सीमा देवी जाट तथा विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।