शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढिकोला में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार ढिकोला ग्राम पंचायत के ढिकोला कस्बे के शाहपुरा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं भामाशाह एवं पूर्व छात्र का सम्मान समारोह आयोजित किया गया पूर्व छात्र दीपक खटीक आर्मी में सिलेक्शन होने और टाइगर माली 52 किलो कुश्ती में राजस्थान में गोल्ड मेडल प्राप्त करने शिल्पा सुथार 10वी बोर्ड में टैबलेट प्राप्त किया विशेष प्रतिभाओं कातिलक माला पगड़ी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। विद्यालय ने वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम क्षेत्र के प्रबुद्ध जन एवं आम नागरिकों की मौजूदगी में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रधानाचार्य संतोष चौधरी द्वारा विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के अतिथि पूर्व एसएमसी अध्यक्ष रामसुख गाडरी ने बच्चों को नियमित अध्ययन एवं अनुशासन का महत्व समझाया। विद्यालय परिवार द्वारा वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र एवं भामाशाह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया एवं विद्यालय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संतोष चौधरी रामसुख गाडरी महावीर प्रसाद कैलाश जाट कल्याणमल शर्मा गोपाल कृष्ण पटवारी कैलाश चौबे माधू जाट नारायण जाट मदनलाल तगाया बसंतीलाल छिपा मनीष पाराशर राजेश सेन मौसमी मीणा बुद्धि प्रकाश अर्चना ओझा लक्ष्मण खारोल सफी मोहम्मद सौरभ सिंह नरूका मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज सोनी राजेश सेन ने किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।