हनुमानगढ़। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, भट्टा कॉलोनी, जंक्शन का वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद के पूर्व उपसभापति नगीना बाई और प्राइवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखबीर सिंह ने की। समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समां बांध दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत और नाटक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को देखकर अतिथियों ने उनकी सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि नगीना बाई ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। वहीं, तरुण विजय ने कहा कि भामाशाहों का योगदान शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण है और उन्होंने विद्यालय के उन्नयन के लिए भामाशाहों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर मनजिन्द्र सिंह बराड़, अमित तिवाड़ी, अशोक जिन्दल, मदन, हरीश चौधरी और सुनीता मीणा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रशासन ने भामाशाहों के सहयोग को विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण बताया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की आशा व्यक्त की। विद्यालय प्रधानाचार्य सुखबीर सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी अतिथियों, भामाशाहों और विद्यार्थियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण जोगेन्द्र सिंह, राजू वर्मा, मधबाला, बिमला रानी, सुनीता मीणा, मधुबाला अभिभावकगण और स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।