संस्कृत विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन

0
333

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय बैरवा मोहल्ला मिंडोलिया ग्राम पंचायत मिण्डोलिया में वार्षिकोत्सव भामाशाह सम्मान समारोह छात्र -छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिण्डोलिया सरपंच गोपाल लाल बैरवा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी धर्मराज चाडा रहे। पूर्व पंचायत समिति सदस्य किशन लाल कुमावत पी.ई-ई ओ सुन्दर लाल कोली, संकुल केंद्र पंडेर के प्रतिनिधि रमेश सुलतानिया, रा उ प्रा वि रघुनाथपुरा विद्यालय के प्र०अ० परवीन बानु विशिष्ट अतिथि रहे।कार्यक्रम में गाँव के सभी भामाशाहो का तिलक माला व साफा बंधवाकर स्वागत सम्मान किया गया।इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए।विद्यालय के संस्था प्रधान परमेश्वर लाल कुमावत ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।इस दौरान अध्यापक महावीर प्रजापत, महेंद्र कुमार कोली, रमेश चंद खटीक मोहम्मद शफीक सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार व मोहम्मद शफीक पठान ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।