साहित्य परिषद की वार्षिक बैठक संपन्न

0
98

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के संघ कार्यालय पर साहित्य परिषद् की बैठक व काव्य गोष्ठी संपन्न हुई जानकारी के अनुसार परमेश्वर कुमावत ने बताया कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद् शाहपुरा की जिला बैठक संघ कार्यालय रामनगर में प्रांत महामंत्री जगजितेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई ।अखिल भारतीय साहित्य परिषद् देश में राष्ट्रीय विचारों से ओतप्रोत लेखकों, कवियों एवं साहित्यकारों के लिए मंच उपलब्ध करवाने वाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन है । इसका उद्देश्य ऐसे साहित्यकारों को आगे लाना जो भारतीय संस्कृति, सभ्यता, संस्कारों की बात करने वाले हो । इस अवसर पर उन्होंने शाहपुरा क्षेत्र के साहित्यकारों का अधिक से अधिक संख्या में साहित्य परिषद् से जुड़ने का आह्वान किया है । बैठक में वर्ष भर की आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की गई । बैठक में रेखा लोढ़ा स्मित, जयदेव विष्णु ,मनमोहन सोनी, लोकेश शर्मा, अंजनी शर्मा, आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।