ज्ञान केंद्रों का वार्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह

0
142

संवाददाता शाहपुरा। आसींद राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के भीलवाड़ा, चित्तौड़, राजसमंद जिले में कार्यरत ज्ञान केंद्रों का वार्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह महाराजा रेस्टोरेंट्स रोडवेज बस स्टैंड के पास भीलवाड़ा में आयोजित हुआ।
राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन द्वारा अधिकृत सर्विस प्रोवाइडर अग्रवाल एजुकेशन के डायरेक्टर अभिषेक लोहिया ने बताया राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड की स्थापना राज्य सरकार द्वारा संपूर्ण राज्य में डिजिटल साक्षरता के उदेश्य से 2009 में की गई थी। जिले में वर्तमान में लगभग 200 ज्ञान केंद्र कार्यरत हैं जहां राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त RS CIT कंप्यूटर कोर्स कराया जाता है । ज्ञान केंद्रों पर वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं को निशुल्क कंप्यूटर कोर्स व एकाउंटिंग कोर्स कराया जाता है।कार्यक्रम में गत वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले ज्ञान केंद्रों को सम्मानित किया गया जिसमे स्थानीय इन टेक कंप्यूटर के निदेशक दीपक कुमार चौधरी को दूसरा स्थान प्राप्त करने पर उत्कृष्ट ज्ञान केंद्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली, भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन जयपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर रविंद्र शुक्ला ने की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।