लेजेंड क्रिकेट प्रतियोगिता महोत्सव के समापन की घोषणा

0
186

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा भीलवाड़ा लेजेंड क्रिकेट महोत्सव 2021 के समापन की घोषणा बनेड़ा राजाधिराज गोपाल सिंह सिसोदिया ने की शाहपुरा कॉलेज मैदान पर चल रही लेजेंड क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया जिसमें रेड क्रिकेट टीम विजेता रही एवं ब्लू उपविजेता रही
जानकारी के अनुसार श्री प्रताप सिंह बारेठ महाविद्यालय के मैदान पर लेजेंड45 साल से ऊपर क्रिकेटरों का महोत्सव का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बनेड़ा महाराजाधिराज गोपाल चरण सिंह सिसोदिया अध्यक्ष बालूराम सेन मुख्य अतिथि राजेश सोलंकी बनेड़ा से आए जगदीश खटीक विनोद वैष्णव मनीष सोनी महावीर सोनी महेंद्र सिंह राठौड़ आदि रहे अतिथियों ने विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया मंच संचालन वेदप्रकाश सुथार ने किया आज फाइनल मैच में रेड ने ब्लू को हराया अजय सिंह गहलोत एवं ओम प्रकाश कोहली ने बताया कि लीग पद्धति पर आधारित लेजेंड क्रिकेट महोत्सव 2021 आज संपन्न हुआ कॉलेज मैदान पर आज पहले मैच में यह ब्लू ने यलो को हराया यलो ने69रन बनाते मनीष शर्मा 3 नवीन शुक्ला न9 अमीत गहलोत 28 मनीष घुसर12 अजय सिंह 1राजेश पांडे नरेश व्यास योगेश व्यास संजय सर्वो बिना खाता खोले 0मुकेश आचार्य 5 रन का योगदान दिया नेटवर्क इरफान विपिन ने दो-दो विकेट लिए 2 रन आउट हुए ब्लु ने 11.2ओवर मे 70रन बना कर मैच जीता अभिषेक 2 शिवराज 7राधाकिशन 1 इरफान 24 मनीष गुर्जर 3 नटवर शर्मा 22 रन बनाए राजेश पांडे मुकेश आचार्य ने दो-दो विकेट लिए फाइनल मैच में रेड ने ब्लू को पराजित किया रेड टीम केटीम ने गोपाल अजमेरा 45 ओम प्रकाश कोहली 20 राजेश 5 नरेश व्यास के विशाल 5 रन बनाए इरफान नरेश को 11 विकेट् मिला जवाब में ब्लू 69 रन ही बना सकी जिसमें मनीष गुर्जर 29 नाबाद अभिषेक 7 इरफान 15 नटवर ने एक रन बनाया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।