संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत आम चुनाव 20 के तहत प्रथम चरण में पंचायत समिति बदनोर की 20 ग्राम पंचायतों, द्वितीय चरण में पंचायत समिति आसीन्द की 28 ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समिति माण्डल की 16 ग्राम पंचायतों एवं तृतीय चरण में पंचायत समिति हुरड़ा की 23 ग्राम पंचायतों तथा चतुर्थ चरण में पंचायत समिति सुवाणा की 38 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत कुल 125 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच एवं वाॅर्ड पंच पदों के निर्वाचन के लिए सोमवार को कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की पालना करना आवश्यक।
जिला निर्वाचन अधिकारी;कलक्टरद्ध शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा तिथि के पश्चात निर्वाचन सम्बन्धी कार्य के संचालन से सम्बन्धित किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी का स्थानान्तरण एवं पद स्थापन नहीं किया जा सकेगा। यदि उक्त तिथि के पूर्व कोई स्थानान्तरण पदस्थापन के आदेश हुए है तो उनकी क्रियान्विती उक्त तिथि तक नहीं हुई हो तो अब किसी भी सुरत में क्रियान्विती बिना जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष अनुमति के बिना नहीं की जा सकेगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।