राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलिंजरी गेट में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न

235

संवाददाता भीलवाड़ा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलिंजरी गेट में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, राजस्थानी गीत,समूह नृत्य, एकल नृत्य प्रस्तुत किया।भामाशाह पुखराज जोशी द्वारा नगद पारितोषिक वितरित किए गए। एडवोकेट युद्धवीर सिंह द्वारा विद्यालय में टेंट,दरी पट्टी,मेटिंग हेतु राशि भेंट की गई। पार्षद ईशाक खान की तरफ से माइक, साउंड हेतु राशि भेंट की गई। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पार्षद मोहन गुर्जर, लाला राम नायक तथा इसाक खान कायमखानी थे। शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि के तौर पर सीबीईओ द्वारका प्रसाद पारीक तथा वरिष्ठ शिक्षाविद पुखराज जोशी, विद्यालय समिति के संरक्षक युद्धवीर सिंह चौहान, प्रधानाध्यापिका ज्योति मूंदड़ा, एसएमसी अध्यक्ष गीता देवी माली,सुनीता दीक्षित,पीटीआई बजरंग लाल आचार्य आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।