कुंड गेट विद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न

306

संवाददाता भीलवाड़ा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड शाहपुरा में आज कोविड-19 गाइडलाइन की अनु पालना में विभागीय स्वीकृति प्राप्त कर वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संचिना कला संस्थान के संस्थापक रामप्रसाद पारीक थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएमएफटी फंड के सदस्य राजकुमार बेरवा ने की । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पार्षद हमीद खां कायमखानी, पुखराज जोशी, सूर्य प्रकाश ओझा थे । विभागीय प्रतिनिधि के रूप में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद पारीक, सीआरसी प्रभारी फारूक मोहम्मद डायर उपस्थित थे । कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवी लाल बेरवा ने विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों को गमला युक्त गुलाब का पौधा भेटकर अतिथियों का स्वागत किया । वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गानों, राजस्थानी नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति दी । साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर एक नाटक मंचन भी किया । इस अवसर पर रामप्रसाद पारीक ने कहा कि किशोरावस्था में ही बालकों में कला निखरती है अतः यह प्रयास निरंतर बना रहना चाहिए । अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद पारीक ने कहां की 100 से ऊपर नामांकन वाले विद्यालयों में वार्षिक उत्सव विभागीय निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे हैं । राजकीय विद्यालय बालकों के सर्वांगीण विकास में समर्पित हैं । कार्यक्रम के अध्यक्ष राजकुमार बेरवा ने कहा कि डीएमएफटी फण्ड के माध्यम से शाहपुरा ब्लॉक के सभी जरूरतमंद विद्यालयों के विकास की योजना बनाई जाएगी । इस अवसर पर पार्षद हमीद खान कायमखानी ने भी अपने विचार प्रकट किए । इस अवसर पर समाजसेवी सादिक पठान, सुनील मिश्रा, धनराज जीनगर, कवि एवं अध्यापक परमेश्वर प्रसाद कुमावत, सुनील दत्त शर्मा, सुधा पारीक, वर्षा व्यास, पूर्व पार्षद सुभाष व्यास भी उपस्थित थे । शिक्षक कलाकार दिनेश जांगिड़, भगवान लाल गोस्वामी ने वाद्य यंत्रों के माध्यम से देशभक्ति गानों के द्वारा बालकों का ध्यान आकर्षित किया । वार्षिक उत्सव में भाग लेने वाले सभी 24 छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका वर्षा व्यास ने किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।