सणगारी में मनाया वार्षिकोत्सव

0
153

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सणगारी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सणगारी सरपंच शभागचंद चाडा, मुख्य अतिथि भामाशाह महेश वैष्णव, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक स्तरीय केआरपी विशाल सारस्वत, प्रधानाध्यापक रामेश्वर , रामलाल गुर्जर, एसमसी अध्यक्ष रामगोपाल माली रहे। पीईईओ शंकर लाल शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया व एक सुंदर भजन प्रस्तुत किया। वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। गत वर्ष कक्षा 1 से 12 तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। राज्य स्तर पर चयनित तीन खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। अध्यापक सीताराम बावरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन हरि ओम शर्मा द्वारा किया गया। व्याख्याता भंवर झाडोतिया ने सभी का आभार प्रकट किया। वार्षिकोत्सव से पूर्व विद्यालय में एसएमसी एसडीएमसी दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन भी हुआ। जिसमें केआरपी विशाल सारस्वत द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।